गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. HCL purchased IBM 7 products in 12700 crores
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 7 दिसंबर 2018 (09:56 IST)

HCL ने 12,700 करोड़ में खरीदे IBM के 7 उत्पाद

HCL ने 12,700 करोड़ में खरीदे IBM के 7 उत्पाद - HCL purchased IBM 7 products in 12700 crores
नई दिल्ली। भारतीय आईटी फर्म एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि वह आईबीएम के कुछ चुनिंदा सॉफ्टवेयर उत्पादों के कारोबार को 1.8 अरब डॉलर में खरीदेगी। करीब 12,700 करोड़ रुपए का यह सौदा पूरा नकद हुआ है।
 
एचसीएल टक्नोलॉजीज ने अपने बयान में कहा है कि सभी उपयुक्त नियामक समीक्षाओं के पूरे होने की स्थिति में यह सौदा 2019 के मध्य तक पूरा होने की संभावना है।
 
नियामक प्राधिकार को दी गई जानकारी में एचसीएल ने बताया कि सौदे में सात उत्पाद शामिल हैं, जिनमें सुरक्षा, विपणन और कोलैबोरेशन सॉल्यूशन हैं। इनका कुल बाजार मूल्य 50 अरब डॉलर से ज्यादा है।
 
कंपनी ने अपने बयान में कहा, 'आईबीएम और एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने एक सौदे की घोषणा की है जिसके तहत एचसीएल आईबीएम के कुछ चुनिंदा सॉफ्टवेयर उत्पादों के कारोबार को 1.8 अरब डॉलर में खरीदेगी।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
महिला पत्रकार को महंगा पड़ा छोटी बांह की ड्रेस पहनना, संसद से निकाला