मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. woman journalist sent out of parliament due to short dress
Written By
Last Updated :कैनबरा , शुक्रवार, 7 दिसंबर 2018 (10:24 IST)

महिला पत्रकार को महंगा पड़ा छोटी बांह की ड्रेस पहनना, संसद से निकाला

महिला पत्रकार को महंगा पड़ा छोटी बांह की ड्रेस पहनना, संसद से निकाला - woman journalist sent out of parliament due to short dress
कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया में एक महिला पत्रकार को छोटी बांह की ड्रेस पहनना खासा महंगा पड़ गया। इस ड्रेस में उनके कंधे नजर आ रहे थे, बस फिर क्या था, उन्हें संसद से बाहर निकाल दिया गया। 
 
यह हादसा पत्रकार पैट्रिशिया कार्वेलास के साथ हुआ। उन्होंने ट्विटर पर अपनी बाहें दिखाते हुए एक फोटो शेयर किया।
 
घटना की जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा, 'मुझे संसद से इस लिए बाहर निकाल दिया गया क्योंकि उन्हें मेरे हाथ का काफी हिस्सा खुला दिख रहा था। ये बेवकूफी है! लेकिन अटेंडेंट के कहने पर मैंने बाहर जाना ही बेहतर समझा। मुझे लगता है कि यह नियम आज के मानकों के हिसाब से ठीक नहीं है।'
 
बस फिर क्या था सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। कई महिलाओं ने उनके समर्थन में छोटी बांह वाली ड्रेस के साथ अपने फोटों शेयर करना शुरू कर दिए।  
ये भी पढ़ें
रूस से तनाव के बीच अमेरिका ने निगरानी विमान यूक्रेन भेजा