गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Facebook lets users create and watch Reels on its platform
Written By
Last Updated : मंगलवार, 9 मार्च 2021 (16:26 IST)

Tiktok की तरह Facebook पर भी बना सकते हैं वीडियो, जानिए कैसे

Tiktok की तरह Facebook पर भी बना सकते हैं वीडियो, जानिए कैसे - Facebook lets users create and watch Reels on its platform
लद्दाख में चीन के साथ तनाव और यूजर्स की सुरक्षा को देखते हुए केंद्र सरकार ने कई चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसमें लोकप्रिय ऐप टिकटॉक (Tiktok) भी शामिल है।

अब Facebook ने टिकटॉक की तरह ऐप लांच किया है फेसबुक ने भी टिकटॉक के ही तर्ज पर एक ऐप फेसबुक रील्स ( Reels) को अधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। फेसबुक ने भी इंस्टाग्राम की ही तरह छोटी वीडियो बनाने वाली ऐप को रील्स का नाम दिया है।
फेसबुक ने इस बारे में बताया कि कुछ इंस्टाग्राम क्रिएटर्स को अपनी रील्स को सीधे फेसबुक पर शेयर करने की सुविधा भी मिलेगी। यहां लोग कुछ सेकेंड्स के वीडियो बनाकर म्यूजिक के साथ शेयर कर सकते हैं। यूजर्स फेसबुक की म्यूजिक लाइब्रेरी का भी इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके लिए यूजर्स टाइमर्स तथा इफेक्ट का भी चयन कर सकते हैं। 
फेसबुक द्वारा इंस्टाग्राम रील्स और फेसबुक रील्स को अलग अलग रखा गया है। फेसबुक रील्स को सिर्फ न्यूज फीड पर शेयर करने का ऑप्शन रहेगा। वैसे ही इंस्टाग्राम रील्स पर उसी ऐप को शेयर करने का विकल्प रहता है। चुनिंदा यूजर्स ही ऐसे रहेंगे जिन्हें इंस्टाग्राम रील्स को फेसबुक पर शेयर करने की सुविधा दी जाएगी। 
ये भी पढ़ें
क्‍यों भाजपा का कोई मुख्‍यमंत्री उत्‍तराखंड में पूरा नहीं कर पाया अपना कार्यकाल?