• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Apple fined 164 crores for not giving charger
Written By
Last Updated : शनिवार, 15 अक्टूबर 2022 (09:31 IST)

चार्जर न देना पड़ा महंगा, Apple पर लगा 164 करोड़ का जुर्माना

चार्जर न देना पड़ा महंगा, Apple पर लगा 164 करोड़ का जुर्माना - Apple fined 164 crores for not giving charger
स्मार्टफोन के साथ चार्जर न देना एपल कंपनी को महंगा पड़ गया है, क्योंकि स्मार्टफोन के साथ चार्जर न देना अब एक चलन सा बन गया है। लेकिन अब एपल का यह फैसला उसे काफी महंगा पड़ गया है। ब्राजील में बिना चार्जर आईफोन बेचने को लेकर एपल पर 20 मिलियन डॉलर यानी करीब 164 करोड़ रुपए का जुर्माना लगा दिया है।
 
चार्जर न देने की शुरुआत एपल ने की थी और देखादेखी अब गूगल, सैमसंग से लेकर शाओमी जैसी कंपनियां भी अपने फोन के साथ चार्जर नहीं दे रही हैं। ब्राजील की कोर्ट के एक न्यायाधीश ने कहा है कि एपल ने आईफोन के साथ चार्जर न देकर ग्राहकों को एक अतिरिक्त प्रोडक्ट खरीदने के लिए मजबूर किया है।
 
एपल पर इससे पहले भी पिछले महीने ब्राजील के न्याय मंत्रालय ने इसी मुद्दे को लेकर करीब 2.5 मिलियन डॉलर का अलग जुर्माना लगाया था। एपल ने आईफोन12 के साथ अक्टूबर 2020 से चार्जर न देने की शुरुआत की थी। एपल पर फ्रांस में भी इसी तरह का जुर्माना लग चुका है।
ये भी पढ़ें
क्या अमेरिका- यूरोप को 30 मिनट से कम समय में तबाह कर सकता है रूस? एलन मस्क के ट्व‍ीट से उठे सवाल