गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. apple far out event 2022 live update
Written By
Last Updated : गुरुवार, 8 सितम्बर 2022 (00:53 IST)

Apple Event 2022 : iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max हुए लांच, भारत में इतनी होगी कीमत

Apple Event 2022 : iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max हुए लांच, भारत में इतनी होगी कीमत - apple far out event 2022 live update
Apple Event 2022 update : Apple iPhone 14 Launch इवेंट में आईफोन 14 सीरीज को लॉन्च किया गया। कैलिफोर्निया में क्यूपर्टिनो के एपल पार्क में हुए इवेंट में Apple iPhone 14 को 5 रंगों में लांच किया गया।
 
2020 के बाद Apple का यह पहला फिजिकल इवेंट है। इसमें iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को पेश किया गया।
 
iPhone में सैटेलाइट कनेक्टिविटी मिलेगी। वॉच सीरीज 8 को बड़े डिस्प्ले और बॉडी-टेम्परेचर सेंसर के साथ ज्यादा हेल्थ फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया। इवेंट में Apple एयरपॉड्स प्रो 2, Apple वॉच अल्ट्रा, Apple वॉच SE 2, Apple वॉच सीरीज 8 को लांच किया।
 
इतनी होगी कीमत : भारत में iPhone 14 Pro की कीमत 1,29,900 से 1,79,900 रुपए होगी। iPhone 14 Pro Max की कीमत 1,39,900 से 1,89,900 रुपए होगी। iPhone 14 की कीमत 79,900 से 1,09,900 रुपए होगी। iPhone 14 Plus की कीमत 89,900 से 1,19,900 रुपए होगी। डिवाइस की बिक्री 7 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी।

iPhone 14 और iPhone 14 Plus लांच
Apple के मुताबिक iPhone 14 और iPhone 14 Plus में सबसे अच्छी बैटरी लाइफ। लेकिन पहली बार प्रोसेसर पहले जैसा ही बना हुआ है। दोनों पिछले साल के A15 बायोनिक चिप पर चलते हैं। यह पहली बार है जब Apple ने किसी iPhone में चिप को रिसाइकल किया है। iPhone 14 ज्यादा फास्ट है। Apple iPhone 14 पांच कलर्स- मिडनाइट, स्टारलाइट, नीला, बैंगनी और रेड में आया है। iPhone 14 और 14 Plus की कीमत $799 और $899 से शुरू होगी। बेस 14 में 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, अल्ट्रावाइड शूटर और फेसटाइम लेंस होगा। 9 सितंबर से फोन्स का प्री ऑर्डर किया जा सकता है।

Apple ने 6.1-इंच iPhone 14 और 6.7-इंच iPhone 14 Plus के लांच का ऐलान किया।

30 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ AirPods Pro 2 लांच
Apple वॉच के बाद AirPods लॉन्च किए गए। इनके डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं। Apple AirPods Pro भी देखने में पुराने AirPods जैसे ही हैं। टिम कुक ने कहा AirPods और AirPods Pro बाजार में सबसे लोकप्रिय ईयरबड बन गए हैं। इस बार Apple बेहतर ऑडियो परफॉर्मेंस के लिए इसमें H2 चिप पेश कर रहा है। AirPod Pro के साथ इस बार कुल 30 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी जबकि बिना केस के 6 घंटे का बैकअप रहेगा। एपल एयरपॉड्स प्रो 2 की कीमत 249 डॉलर होगी। 9 सितंबर को प्री ऑर्डर किया जा सकता है। इनकी बिक्री 23 सितंबर से शुरू होगी। 

वॉच SE की खूबियां और कीमत : GPS के लिए $249 और सेलुलर मॉडल के लिए $299 होगी
एपल वॉच SE पिछली वॉच SE की तुलना में 20% तेज है। वॉच स्विम प्रूफ, डस्ट प्रूफ, और क्रैक रजिस्टेंट होगी।


Apple वॉच सीरीज 8 को मिडनाइट स्टारलाइट, सिल्वर और प्रोडक्ट रेड कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया। Apple वॉच सीरीज 8 में बड़ी स्क्रीन दी जा रही है, लेकिन इसका डिजाइन बेसिक रखा गया है। यूजर्स को इसमें नए वॉच फेस और ब्राइट स्क्रीन मिलेगी

वॉच की खूबियां : वॉच आपको इररेगुलर हार्ट रिदम से लेकर हाई हार्ट रेट्स तक की जानकारी देगी। वॉच स्विम प्रूफ, डस्ट प्रूफ और रेजिस्टेंस प्रूफ जैसी खूबियों से पैक्ड है। वॉच सीरीज 8 में 18 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी। इसमें लो पावर मोड भी दिया जा रहा है, जो फुल चार्ज पर 36 घंटे की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है। 

एपल वॉच सीरीज 8 में कार क्रैश डिटेक्शन फीचर भी होगा। वॉच SE की कीमत GPS के लिए $249 और सेलुलर मॉडल के लिए $299 होगी। 23 सितंबर से इसकी बिक्री शुरू होगी। 

एपल वॉच सीरीज 8, SE और अल्ट्रा वॉच लॉन्च 
Apple series 8 watch में हेल्थ, सेफ्टी और कनेक्टिविटी पर अधिक जोर दिया गया। Apple वॉच सीरीज 8 में मिलेगा बॉडी टेम्परेचर सेंसर।

टिम कुक ने इवेंट की शुरुआत Apple की वॉच में मिलने वाली खूबियों से की है। टिम कुक ने कहा कि इस साल ऐपल अपनी बेस्ट वॉच को लॉन्च करने जा रहा है।

Apple सीईओ ने कहा- आज नए iphone, Airpod और एपल Apple watch लॉन्च करने जा रहे हैं।

Apple Event 2022 का इवेंट शुरू हुआ।
 
ये भी पढ़ें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे सेंट्रल विस्टा का उद्घाटन, 3 बजे से बंद रहेगा दिल्ली हाई कोर्ट (live updates)