• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. live updates 8 september
Written By
Last Updated : गुरुवार, 8 सितम्बर 2022 (09:32 IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे सेंट्रल विस्टा का उद्घाटन, 3 बजे से बंद रहेगा दिल्ली हाई कोर्ट (live updates)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे सेंट्रल विस्टा का उद्घाटन, 3 बजे से बंद रहेगा दिल्ली हाई कोर्ट (live updates) - live updates 8 september
नई दिल्ली। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन करेंगे पीएम, कच्चे तेल के दाम 7 महीने के निचले स्तर पर, एशिया कप में अफगानिस्तान की हार पर बवाल समेत इन खबरों पर गुरुवार 8 सितंबर को रहेगी सबकी नजर... पल पल की जानकारी...

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम सेंट्रल विस्‍टा एवेन्‍यू का उद्घाटन करेंगे।
-3 बजे से बंद रहेगा दिल्ली हाई कोर्ट।
-अपने नए रूप में कर्तव्य पथ के आस-पास लाल ग्रेनाइट से करीब 15.5 किमी का वॉकवे बना है। 
-वॉकवे के पास करीब 19 एकड़ में नहर भी है। इस पर 16 पुल बनाए गए हैं।
-पूरे क्षेत्र के करीब 3.90 लाख वर्ग मीटर में हरियाली फैली है।
-राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आगाज।
-कन्याकुमारी से राहुल ने शुरू की पदयात्रा। हाथ में तिरंगा लेकर निकले कार्यकर्ता।
-कच्चे तेल के दाम 7 महीने के निचले स्तर पर, 2 से 3 रुपए तक सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल 
-अफगानिस्तान को 1 विकेट से हराकर पाकिस्तान एशिया कप के फायनल में।
-मैच के बाद स्टेडियम में बवाल, अफगानिस्तानी फैंस ने पाकिस्तानी समर्थकों से की मारपीट।
-अफगानिस्तान की हार से भारत भी एशिया कप से बाहर। 
-एशिया कप में भारत-अफगानिस्तान के बीच सुपर-4 का मुकाबला होगा।