गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Video of Anushka sharma and virat kohli crying goes viral after RCB qualifies to playoffs csk vs rcb
Last Updated : रविवार, 19 मई 2024 (15:34 IST)

RCB vs CSK : विराट और अनुष्का की आँखें हुई नम, वीडियो देख पिघला सोशल मीडिया

Royal Challengers Bengaluru ने Chennai Super Kings को 27 रनों से हराकर IPL Playoffs में क्वालीफाई किया

RCB vs CSK : विराट और अनुष्का की आँखें हुई नम, वीडियो देख पिघला सोशल मीडिया - Video of Anushka sharma and virat kohli crying goes viral after RCB qualifies to playoffs csk vs rcb
Virat Kohli Anushka Sharma Video RCB vs CSK : विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा, हमेशा उनका उत्साह बढ़ाने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहती हैं और इस दौरान कुछ ऐसे मोमेंट भी देखने मिलते हैं जिन्हें देख कर बस यही शब्द निकलते हैं कि कपल हो तो ऐसा, जब अनुष्का नहीं आती तो वे जीत के बाद उन्हें वीडियो कॉल करके अपनी खुश शेयर करते हैं, फील्डिंग करते हुए भी वे प्यार भरे इशारों में अनुष्का से बातें करते हैं, कभी उन्हें हँसाते हैं तो कभी इशारों में बताते हैं कि उनका वहां होना विराट को किस तरह की एनर्जी देता है, हिम्मत देता है.


विराट ने कई बार बताया है कि अनुष्का शर्मा ने हर परिस्थिति में उनका साथ देकर उन्हें कभी भी हिम्मत नहीं हारने दी, किस तरह वे हमेशा आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा बनती आईं हैं और यह दोनों ही स्टेडियम में अपने जज़्बातों को भावनाओं को छुपाते नहीं हैं, एक यह वजह भी है कि क्यों ये जोड़ा लोगों का प्रिय है 
18 मई को भी कुछ ऐसा ही हुआ, मैच जैसे जैसे बदलता वैसे ही अनुष्का के चेहरे पर भाव भी बदलते गए, लेकिन आखिरी में जब RCB ने CSK को हराकार IPL Playoffs में क्वालीफाई किया तो अनुष्का और विराट दोनों की आँखों में ख़ुशी के आंसू थे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और एक बार फिर इस जोड़े ने लोगों के दिल को छूने का काम किया.

ये भी पढ़ें
मुझे किसी के अनुमोदन या आश्वासन की जरूरत नहीं है: कोहली