गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. virat kohli 1 percent chance theory goes viral royal challengers bengaluru qualify to playoffs rcb vs csk
Last Updated : रविवार, 19 मई 2024 (14:59 IST)

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

Royal Challengers Bengaluru ने Chennai Super Kings को 27 रनों से हराकर IPL Playoffs में क्वालीफाई किया

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल - virat kohli 1 percent chance theory goes viral royal challengers bengaluru qualify to playoffs rcb vs csk
Virat One Percent Chance Theory Goes Viral RCB vs CSK : RCB 16 सालों से एक भी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई है, यह साल भी e sala cup namde नारे के साथ आरसीबी के लिए एक नई उम्मीद के साथ शुरू हुआ था RCB की वूमेन टीम (WIPL RCB) ने भी इस साल जीतकर पुरुषों की टीम में और भी साहस और उत्साह लाने का काम किया था.
 
 शुरुआत में ऐसा लगा था कि इस बार आरसीबी अपने अलग ही रंग दिखाएगी लेकिन कुछ मैचों के बाद उनकी वही पुरानी कमियां नजर आती गई जैसे कि खराब गेंदबाजी और बल्लेबाजी में कांसिस्टेंसी और यूनिटी की कमी, सारा का सारा भार एक या दो बल्लेबाजों पर ही आता गया हालांकि दिनेश कार्तिक ने फिनिशर के रूप में अच्छी भूमिका निभाई और विराट भी लगातार प्रदर्शन कर ऑरेंज कैप होल्डर बने रहे लेकिन जिस दिन अगर इकाई के तौर पर बल्लेबाज चलते तो उस दिन गेंदबाजी इतनी खराब होती कि सामने वाली टीम के बल्लेबाज पूरी तरह से गेंदबाजों को डोमिनेट कर देते थे.

ऐसे ही खराब प्रदर्शन की वजह से पहले 8 माचो में आरसीबी ने सिर्फ एक ही मैच जीता और लग रहा था कि प्लेऑफ तो छोड़िए यह टीम सिर्फ नीचे ही बने रहेंगे कि जंग में लगी रहेगी लेकिन उन्होंने उसके बाद बैक टू बैक मैच जीतकर दिखा दिया कि क्यों उनके फैंस हमेशा से इतने लॉयल हैं क्यों उनके फैंस उम्मीद नहीं हारते हैं, KKR से 1 रन से हारने के बाद उन्होंने इस तरह वापसी की आज देखिए वे लगातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ में क्वालीफाई कर गए हैं.
 
 विराट ने ड्रेसिंग रूम में कहा था कि एक पर्सेंट चांस भी कभी-कभी बहुत होता है, हमारे ऊपर होता है कि हम उसे एक परसेंट चांस को 10% में कैसे बदलते हैं, और ऐसे ही 30 में, जब आप ऐसा करते रहेंगे तो इस से कुछ न कुछ बेहतर ही निकल कर आएगा और विराट जब बोलते हैं तो उनकी टीम सुनती है और उनकी टीम ने वही किया, हार नहीं माने और टॉप 4 में आ गए.

18 में को एक महा मुकाबला खेला गया था चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ, चेन्नई सुपर किंग्स एक ऐसी टीम जो पांच बार आईपीएल खिताब जीत चुकी है जिसकी टीम में है एस धोनी (MS Dhoni) जो किसी भी सिचुएशन को अच्छे से हैंडल करना जानते हैं लेकिन विराट (Virat Kohli) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने उनके सारे प्लेयर्स फिके पड़ गए और Royal Challengers Bengaluru ने Chennai Super Kings को 26 रनों से हराकर अपनी किस्मत बदल दी.
 
 जिस तरह से आरसीबी खेल रही है, यह आश्चर्यजनक नहीं होगा कि वह इस साल अपनी टीम के लिए पहली ट्रॉफी जीतें और अगर ऐसा होता है तो IPL 2024 इतिहास के पन्नों पर लिखा जाएगा, लिखा जाएगा एक ऐसी टीम के बारे में जिसने ऐसा कम बैक किया कि सबके होश उड़ा डालें.

ये भी पढ़ें
RCB vs CSK : विराट और अनुष्का की आँखें हुई नम, वीडियो देख पिघला सोशल मीडिया