गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. IPL kick started this day 16 years ago when Brendon Mccullum went all guns blazing
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 18 अप्रैल 2024 (17:38 IST)

आज से ही शुरु हुआ था IPL, मक्कलम ने खेली थी ऐसी धुआंधार पारी जो आज भी है याद (Video)

आज से ही शुरु हुआ था IPL, मक्कलम ने खेली थी ऐसी धुआंधार पारी जो आज भी है याद (Video) - IPL kick started this day 16 years ago when Brendon Mccullum went all guns blazing
IPL 2008 का पहला मैच आज 18 अप्रैल साल 2008 को खेला गया था। कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का यह मैच इतना मशहूर हुआ कि इसने आईपीएल की लोकप्रियता कभी गिरने नहीं दी। यह मैच कोलकाता के ब्रेंडन मक्कलम की तूफानी पारी के लिए आज भी याद किया जाता है।

मक्कलम छक्के पर छक्का मारते रहे और झूमते रहे शाहरुख खान

बैंडन मैकुलम की नाबाद 158 रन की आतिशी पारी से शाहरुख खान ने जो झूमना शुरू किया, वह आखिर में उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की आईपीएल ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्‍घाटन मैच में बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स पर 140 रन की रिकॉर्ड जीत तक चलता रहा।

नाइट राइडर्स की तरफ से पहले मैकुलम ने तूफान मचाया और बाद में गेंदबाजों ने कमाल दिखाया। मैकुलम ने केवल 73 गेंद पर 216.43 की स्ट्राइक रेट से आईपीएल के पहले मैच में ही शतक ठोंक दिया, जिसमें दस चौके और 13 छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी से नाइट राइडर्स ने तीन विकेट पर 222 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था।

इसके बाद गेंदबाजों ने भी बॉलीवुड के किंग खान को खुशी में झूमने का भरपूर मौका दिया। विजय माल्या के स्वामित्व वाली टेस्ट दिग्गजों से भरी बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स की टीम किसी भी समय मुकाबले में नहीं दिखी और पाँच ओवर शेष रहते ही 82 रनों पर सिमट गई। नाइट राइडर्स के अनुभवी गेंदबाज अजित आगरकर ने तीन विकेट जबकि गेंदबाजी का आगाज करने वाले अशोक डिंडा और कप्तान सौरव गांगुली को दो-दो विकेट मिले, लेकिन मैच के बादशाह तो न्यूजीलैंड के मैकुलम रहे, जिन्होंने अपनी 'धूम मचा दे' शैली की बल्लेबाजी से चिन्नास्वामी स्टेडियम में खूब धमाल मचाया।

कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख अपने परिवार के साथ पहुँचे थे और मैकुलम ने शायद ही किसी समय उन्हें कुर्सी पर बैठने का मौका दिया। मैकुलम ने जब 53 गेंद पर आठ चौकों और सात छक्कों की मदद से शतक पूरा किया तो किंग खान कुर्सी से उछल पड़े। मैकुलम जब केवल 70 गेंद पर 150 रन पर पहुँचे तो शाहरुख ने दोनों हाथ ऊपर उठा दिए।

मैकुलम ने अपनी इस पारी के दौरान ट्वेंटी-20 क्रिकेट का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर भी बनाया। इससे पहले यह रिकॉर्ड कैमरून व्हाइट (141) के नाम पर था।

द्रविड़ की अगुवाई वाली स्थानीय टीम रॉयल चैलेंजर्स के लिए टॉस के अलावा कुछ भी सकारात्मक नहीं रहा। असल में उसका टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला पूरी तरह गलत साबित हुआ। प्रवीण कुमार को आईपीएल का पहला ओवर करने का मौका मिला, लेकिन मैकुलम ने जहीर खान के अगले ओवर में तीन चौके और एक छक्का जड़कर जतला दिया था कि वे आगे क्या करने वाले हैं।
जब बेंगलुरु की बारी आई तो तस्वीर एकदम से पलट गई। अब चौके और छक्के नहीं लग रहे थे बल्कि विकेट गिर रहे थे। गेंदबाज ही नहीं बल्लेबाजों ने भी रॉयल चैलेंजर्स को चियर करने के लिए पहुँची हसीनाओं को अपने जलवे दिखाने का कोई मौका नहीं दिया।

रॉयल चैलेंजर्स की तरफ से गेंद पहली बार पाँचवें ओवर में सीमा रेखा पार गई जब कैलिस ने आगरकर की गेंद पर छक्का जड़ा, लेकिन अगली गेंद पर वह मुरली कार्तिक को आसान कैच दे गए। उसकी तरफ से दो और छक्के प्रवीण कुमार (नाबाद 18) ने लगाए, जो दोहरे अंक में पहुँचने वाले अकेले बल्लेबाज थे।
ये भी पढ़ें
17 पहलवानों का ओलंपिक क्वालिफायर कल से लेकिन नजरें विनेश के प्रदर्शन पर