• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Kuldeep Yadav Lashes Out On Mukesh Kumar, pagal wagal hai kya Delhi Capitals vs Gujarat Titans
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 18 अप्रैल 2024 (15:57 IST)

IPL 2024: पागल वागल है क्या...कुलदीप यादव ने बीच मैच में अपने साथी पर निकाला गुस्सा, वायरल हुआ Video

IPL 2024: पागल वागल है क्या...कुलदीप यादव ने बीच मैच में अपने साथी पर निकाला गुस्सा, वायरल हुआ Video - Kuldeep Yadav Lashes Out On Mukesh Kumar, pagal wagal hai kya Delhi Capitals vs Gujarat Titans
Kuldeep Yadav Lashes Out On Mukesh Kumar DC vs GT : Gujarat Titans को बुरी तरह हराकर Delhi Capitals ने अपनी इस सीजन की तीसरी जीत प्राप्त की और इस जीत के साथ अब वे IPL Points Table पर  छठे स्थान पर हैं। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात (GT) को दिल्ली के गेंदबाजों ने 17.3 ओवर में ऑल आउट कर दिया। इन ओवरों में गुजरात टाइटंस केवल 89 रन ही बना सकी। सबसे ज्यादा रन बनाए राशिद खान ने (31) और दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लिए मुकेश कुमार ने (3)

गुजरात के दिए लक्ष्य को दिल्ली कैपिटल्स ने 8.5 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया। फिलहाल इस मैच का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव अपने साथी मुकेश पर बुरी तरह भड़के हुए दिखाई दिए।  
 
कुलदीप यादव ने साथी खिलाड़ी मुकेश कुमार पर झल्लाते हुए कहा- पागल वागल है क्या? इसके बाद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कुलदीप को सँभालने दौड़ कर उनकी तरफ आए। उन्होंने कहा- गुस्सा नहीं, गुस्सा नहीं।'
 
दरअसल हुआ यूँ कि, 8वें ओवर में जब टाइटंस के राहुल तेवतिया ने कुलदीप की गेंद को पॉइंट पर खड़े मुकेश की ओर खेला और अभिनव मनोहर, जो नॉन-स्ट्राइकर एन्ड पर थे, ने सिंगल लेने की कोशिश की।
 
मुकेश ने गेंद को तेजी से फील्ड किया और मनोहर को रन आउट करने का प्रयास किया लेकिन गेंद कुलदीप यादव के पास से गुजर गई। थ्रो से गुस्सा होकर, कुलदीप ने अपना गुस्सा मुकेश पर निकाला।
बात करें कप्तान पंत की तो उनकी कप्तानी इस मैच में लाजवाब रही, जिन्होंने सही समय पर गेंदबाजों को लगाने के अलावा स्टंप के पीछे शानदार प्रदर्शन किया और फिर 11 गेंद में नाबाद 16 रन बनाकर जीत दिलाई। उन्हें इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला। 
 
यह विकेटकीपर बल्लेबाज विकेट के पीछे काफी फुर्तीला रहा, उन्होंने विकेट के पीछे कैच लपकने के अलावा शानदार स्टंपिंग भी की और टी20 विश्व कप (T20 World Cup) को देखते हुए उनका प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा संकेत है।

ये भी पढ़ें
दिल्ली के गेंदबाज रोक सकते हैं ताबड़तोड़ हैदराबादी बल्लेबाजी, SRH vs DC मैच में आएगा मजा