महेंद्र सिंह धोनी बने सबसे उम्रदराज मैन ऑफ द मैच, पूछा मुझे अवार्ड क्यों दिया?
CSK vs LSG IPL 2025 : लखनऊ सुपर जाइंट्स पर 5 विकेट से जीत के बाद लगातार पांच मैचों में हार का क्रम तोड़ने वाले चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने उम्मीद जताई कि इस जीत से टीम की लय बनेगी। धोनी ने मैच के बाद कहा , जीतकर अच्छा लग रहा है। बदकिस्मती से हम पिछले मैच नहीं जीत सके लेकिन इस जीत से आत्मविश्वास बढा है। यह कठिन मैच था और जीतने की खुशी है। उम्मीद है कि इससे टीम की लय बनेगी।
उन्होंने कहा , पिछले मैचों में हम गेंदबाजी करते समय पहले छह ओवर में जूझ रहे थे लेकिन बीच के ओवरों में वापसी की। हमें बल्लेबाजी ईकाई के तौर पर भी मनचाही शुरूआत नहीं मिल पा रही थी। शायद चेन्नई की विकेट के कारण। उम्मीद है कि बेहतर विकेटों पर हम आगे बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने कहा , हमें पहले छह ओवरों में अधिक गेंदबाजों की जरूरत थी जिससे अश्विन पर पहले छह ओवरों में दो ओवर डालने का काफी दबाव बन रहा था। यही वजह है कि हमने गेंदबाजी में बदलाव किए। बल्लेबाजी ईकाई का प्रदर्शन भी अच्छा रहा लेकिन और बेहतर हो सकता है।
महेंद्र सिंह धोनी की इस मैच में बेहद अहम भूमिका रही, वे अपने पुराने 'Finisher' लुक में नजर आए। कीपिंग करते हुए उन्होंने आयुष बडोनी (Ayush Badoni) को स्टंप आउट किया, लय में दिख रहे अब्दुल समद (Abdul Samad) को रन आउट किया और 4 चोक और एक छक्के की मदद से 11 गेंदों में 26 रन बनाकर अपनी टीम को लगातार 5 हार के बाद जीत दिलाने में मदद की। चेन्नई को आखिरी 5 ओवर में 56 रन की जरूरत थी। धोनी ने आते ही आवेश खान को दो चौके लगाए और चार ओवर में अब चेन्नई को 44 रन चाहिए थे। उन्होंने शार्दुल को एक हाथ से छक्का लगाकर पुराने दिन याद दिला दिए। उन्होंने और दुबे ने कोई जोखिम लिए बिना टीम को जीत तक पहुंचाया।
उन्हें अपने इस प्रदर्शन के लिए 6 साल बाद मैन ऑफ द मैच मिला। यह उनका 18वां प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड था। निस्वार्थ महेंद्र सिंह धोनी ने मैच के बाद कहा कि मैं सोच रहा था मुझे क्यों Player of The Match का Award मिला, नूर अहमद (Noor Ahmad) ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। नूर अहमद ने इस मैच में 4 ओवर में केवल 13 रन दिए थे।