रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. When Mandira Bedi used to ask questions on the cricket field wearing a saree

जब साड़ी पहन क्रिकेट के मैदान पर सवाल पूछती थीं मंदिरा बेदी, क्रिकेटर्स करते थे ऐसा व्यवहार

mandira bedi birthday
बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदिरा बेदी 15 अप्रैल को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। मंदिरा बेदी मनोरंजन जगत में काफी समय से सक्रिय हैं। दूरदर्शन के शो 'शांति' से पहचान बनाने वाली मंदिरा के नाम देश की पहली महिला स्पोर्ट्स एंकर होने का खिताब हैं। मंदिरा बेदी स्पोर्ट्स एंकरिंग के लिए मशहूर रही हैं।
 
उन्होंने क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी और कमेंट्री दोनों की है। मंदिरा बेदी ने 2003 व 2007 में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप और 2004 व 2006 में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी की थी।
 
बीते दिनों मंदिरा बेदी ने एक ऐसा खुलासा किया था जिसने क्रिकेट जगत को सवालों के कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया था। एक्ट्रेस ने क्रिकेटर्स पर खराब बर्ताव करने का आरोप लगाया था। 
 
मंदिरा ने बताया था कि कैसे जब वे क्रिकेट टुर्नामेंट्स होस्ट करती थीं तो उन्हें क्रिकेटर्स पसंद नहीं करते थे। एक इंटरव्यू के दौरान मंदिरा बेदी ने कहा था, जब मैं होस्ट की भूमिका में आई तो मुझे अधिकतर लोगों ने पसंद नहीं किया। ना तो जो लोग पैनल में बैठते थे उन्होंने और ना ही क्रिकेटर्स ने मुझे सपोर्ट किया। 
 
एक्ट्रेस ने कहा था साड़ी पहन कर क्रिकेट के बारे में बात करना शायद किसी के लिए उस दौर में हजम कर पाना मुश्किल था। कोई भी उनकी मदद तक नहीं करता था। जब वह क्रिकेटर्स से सवाल पूछती थीं तो लोगों को लगता था कि वे बिना सवाल का मतलब जाने ही उसे पूछ रही हैं। 
 
मंदिरा ने कहा था, लोगों की धारणा ही ऐसी थी। मुझे बहुत से क्रिकेटर्स घूरा करते थे। ऐसा सोचते थे जैसे वह क्या पूछ रही है। खिलाड़ी जो भी जवाब देते वह मेरे सवाल से जुड़ा हुआ ही नहीं होता था। यह अनुभव मेरे लिए काफी डरावना था। मेरा आत्मविश्वास डगमगा चुका था। लेकिन, ब्रॉडकास्टर्स ने मुझे हिम्मत बंधाई और कहा कि आपको 150-200 महिलाओं में से चुना गया है। आप बेस्ट हैं। खुद पर भरोसा रखिए।
ये भी पढ़ें
जब रियल लाइफ में सनी देओल का हुआ गुंड़ों से सामना, फिर ऐसे सिखाया सबक