जब रियल लाइफ में सनी देओल का हुआ गुंड़ों से सामना, फिर ऐसे सिखाया सबक
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल फिल्मों में अकेले ही सैकड़ों गुंड़ों से भिड़ते नजर आते हैं। कभी हैंडपंप उखाड़कर, कभी रथ का पहिया निकालकर तो कभी बड़े से पंखे से गुंडों की धुनाई करते दिखते हैं। सनी अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'जाट' में भी जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं।
इसी बीच सनी देओल की जिंदगी का एक किस्सा वायरल हो रहा है, जब वह रियल लाइफ में भी अकेले गुंडों से भिड़ गए थे। सनी देओल ने यह वाक्या सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस' में बताया था।
शो में सलमान ने बताया था कि सनी देओल को एक पेट्रोल पर 7-8 गुंडों ने परेशान किया था। यह तब की बात है जब सनी 1983 में फिल्म 'बेताब' से बॉलीवुड डेब्यू कर चुके थे। लेकिन सलमान ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम नहीं रखा था।
सनी देओल ने बताया कि वह पेट्रोल पंप पर रूके थे। इस दौरान वह कुछ गुंडे आ गए और उन्हें परेशान करने लगे। पहले तो उन लोगों को इग्नोर किया। लेकिन वह ज्यादा ही परेशान करने लगे।
इसके बाद सनी देओल ने अपनी चप्पल निकाली और गुंडों के पीछे दौड़ लगा दी। एक्टर को गुस्से में देखकर सभी गुंडें वहां से भाग खड़े हुए।