मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. faf du plessis, will sleep peacefully today srh vs rcb
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024 (13:17 IST)

RCB फैन्स के साथ साथ कप्तान ने भी ली चेन की नींद

आज रात अच्छी नींद लूंगा: आरसीबी कप्तान फाफ डुप्लेसी

RCB फैन्स के साथ साथ कप्तान ने भी ली चेन की नींद - faf du plessis, will sleep peacefully today srh vs rcb
Faf Du Plessis RCB vs SRH : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने गुरुवार को यहां आईपीएल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद पर 35 रन की जीत से छह मैच की हार के सिलसिले को तोड़ने के बाद राहत महसूस की।
 
मैच के बाद उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले दो मैचों में हमने चुनौती देने के शानदार संकेत दिये। केकेआर के खिलाफ भी हम एक रन से हार गये थे। पिछले कुछ समय से हम मुकाबलों में करीब थे। लेकिन आपको आत्मविश्वास हासिल करने के लिए मैच जीतने की जरूरत होती है। आज रात हम अच्छी नींद लेंगे। ’’

विराट कोहली उनके लिए शीर्ष स्कोरर रहे हैं। लेकिन डुप्लेसी इस बात से खुश हैं कि अन्य बल्लेबाज भी तेजी से रन बना रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘प्रतिस्पर्धा इतनी ज्यादा है। टीमें इतनी मजबूत हैं कि अगर आप शत प्रतिशत नहीं दोगे तो आपको नुकसान होगा। अब टीम के अन्य खिलाड़ी भी रन बन रहे हैं। टूर्नामेंट के पहले हिस्से में केवल विराट रन बना रहे थे।’’  (भाषा) 
ये भी पढ़ें
Uganda के रमजानी ने T20 World Cup को लेकर कही बड़ी बातें, जिंदगी के सबसे बड़े मौके के लिए हैं तैयार