• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Royal Challengers Bengaluru becomes first team to settle score in Payback Week
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024 (12:54 IST)

IPL 2024 का पहला Payback पाया बैंगलूरू ने, हैदराबाद से किया हिसाब चुकता

पाटीदार और स्पिनरों की मदद से आरसीबी ने 6 मैच की हार का सिलसिला तोड़ा

IPL 2024 का पहला Payback पाया बैंगलूरू ने, हैदराबाद से किया हिसाब चुकता - Royal Challengers Bengaluru becomes first team to settle score in Payback Week
RCB vs SRH

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल का पहला पे बैक हासिल किया। दरअसल इस आईपीएल में अब तक जो टीम किसी टीम से हारी थी वह दूसरा मैच भी उस ही टीम से हारी। मसलन चेन्नई सुपर किंग्स लखनऊ सुपर जाएंट्स से पहले लखनऊ के इकाना में तो फिर चेन्नई के चेपॉक में हारी। लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद से मिली पिछली हार का बदला ले लिया जिसमें हैदराबाद ने रिकॉर्ड 287 रन बनाए थे।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने रजत पाटीदार के विस्फोटक अर्धशतक और स्पिनरों के एकजुट प्रयास से गुरुवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में सनराइजर्स हैदराबाद पर 35 रन से जीत दर्ज की।इससे आरसीबी का छह मैच की हार का सिलसिला खत्म हो गया।रजत पाटीदार (20 गेंदों में 50 रन) की विस्फोटक पारी और विराट कोहली (43 गेंदों में 51 रन) की संयमित अर्धशतकीय पारी से आरसीबी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 206 रन का स्कोर खड़ा किया।

इस सत्र में तीन बार 250 रन का आंकड़ा पार करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह लक्ष्य ज्यादा बड़ा नहीं था। लेकिन फॉर्म में चल रहा बल्लेबाजी लाइन अप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका जिससे टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 171 रन ही बना सकी।आरसीबी को इस परिणाम की जरूरत थी जिसे अपने पहले आठ मैच में से सात में हार का सामना करना पड़ा। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की यह आठ मैच में तीसरी हार थी।

पहली पारी में स्पिनरों के दबदबे को देखते हुए आरसीबी ने कामचलाऊ ऑफ स्पिनर विल जैक्स से गेंदबाजी की शुरुआत की। इंग्लैंड के इस क्रिकेटर ने शानदार फॉर्म में चल रहे विस्फोटक ट्रेविस हेड (तीन गेंद में एक रन) को थर्ड मैन पर कैच कराकर आरसीबी को बड़ी सफलता दिलायी।
हेड के साथी सलामी जोड़ीदार अभिषेक शर्मा (13 गेंद में 31 रन) ने घरेलू दर्शकों का मनोरंजन किया लेकिन स्लॉग शॉट के प्रयास में विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों आउट हो गये।

आरसीबी में पदार्पण कर रहे बायें हाथ के स्पिनर स्वप्निल सिंह ने अपने पहले ही ओवर में दक्षिण अफ्रीका के खतरनाक क्रिकेटर ऐडन मार्कराम और हेनरिक क्लासेन की जोड़ी को आउट कर दो विकेट झटक लिये।मार्कराम फुल टॉस गेंद पर पगबाधा आउट हुए जबकि क्लासेन गलत टाइमिंग के बाद मिड ऑन पर कैच आउट हो गये।

इससे सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर पांच ओवर में चार विकेट पर 56 रन हो गया।लेग स्पिनर कर्ण शर्मा ने इसके बाद नीतिश रेड्डी और अब्दुल समद को आउट कर प्रतिद्वंद्वी टीम के लिए उम्मीद खत्म कर दी।इससे पहले पाटीदार ने कोहली के साथ 65 रनों की साझेदारी में सबसे ज्यादा रन बटोरे। कोहली का ध्यान अपने साथी खिलाड़ी को स्ट्राइक देने पर लगा था।

कैमरन ग्रीन (20 गेंदों पर नाबाद 37 रन) और स्वप्निल सिंह (छह गेंदों पर 12 रन) ने अंतिम ओवरों में तेजी से रन जुटाकर आरसीबी को 200 रन के पार पहुंचाया।कोहली और फाफ डुप्लेसी (12 गेंद में से 25 रन) ने हैदराबाद की टीम के गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए तेजी से रन जोड़े। इससे सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने अपने पहले ही ओवर में 19 रन लुटा दिये।

आरसीबी ने पहली 18 गेंदों पर बिना किसी नुकसान के 43 रन बना लिये थे लेकिन फिर भी पावरप्ले में एक विकेट गंवाकर 61 रन ही बना सकी।
डुप्लेसी जहां टी नटराजन की धीमी शॉर्ट गेंद पर धोखा खाकर मिड ऑफ पर ऐडन मार्कराम को कैच देकर पवेलियन पहुंचे।

वहीं विल जैक्स (नौ गेंद में छह रन) लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय की गेंद को स्लॉग स्वीप करने की कोशिश में आउट हो गये। इस तरह आरसीबी का स्कोर सात ओवर में दो विकेट पर 65 रन हो गया।फिर कोहली और पाटीदार ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया।

पावरप्ले के बाद स्पिनरों ने बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में सफलता हासिल की।आरसीबी के लिए इस मुश्किल स्थिति में जैसे ही कोहली स्ट्राइक रोटेट करने पहुंचे पाटीदार ने 11वें ओवर में मार्कंडेय की गेंद पर लगातार चार छक्के जड़कर दबाव कम किया।

पाटीदार ने पहले दो छक्के लांग ऑन और लांग ऑफ पर लगाये। इसके बाद मार्कंडेय की गुगली को मिड विकेट के ऊपर भेज दिया। उन्होंने चौथा छक्का एक्स्ट्रा कवर के ऊपर लगाया।इस तरह पाटीदार को अपने अर्धशतक तक पहुंचने में महज 19 गेंद लगी तो वहीं आईपीएल के सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले खिलाड़ियों में शीर्ष पर चल रहे कोहली ने 50 रन बनाने के लिए 37 गेंद का सामना किया।
ये भी पढ़ें
न्यूजीलैंड की दोयम दर्जे की टीम से फिर हारा पाकिस्तान, अब सीरीज बचाने पर संकट