गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. David Miller could be available from next game, Gujarat Titans pacer Spencer Johnson
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 10 अप्रैल 2024 (13:02 IST)

Gujarat Titans के फैन्स के लिए बड़ी खबर, जल्द ही शामिल होगा टीम में यह धाकड़ फिनिशर

IPL 2024 : टाइटंस को अपने पिछले दो मैच में PBKS और Lucknow Super Giants के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा

Gujarat Titans के फैन्स के लिए बड़ी खबर, जल्द ही शामिल होगा टीम में यह धाकड़ फिनिशर - David Miller could be available from next game, Gujarat Titans pacer Spencer Johnson
David Miller Gujarat Titans IPL 2024 News : गुजरात टाइटंस के ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन (Spencer Johnson) ने मंगलवार को कहा कि पिछले दो मैच से बाहर रहने वाले डेविड मिलर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ टीम के अगले मैच से भी बाहर हो सकते हैं।
 
टाइटंस की टीम में फिनिशर की भूमिका निभाने वाले मिलर (David Miller) की गैरमौजूदगी में टीम ने पिछले दोनों मैच गंवाए हैं।
 
वर्ष 2022 के चैंपियन और पिछले साल के उप विजेता टाइटंस को अपने पिछले दो मैच में Punjab Kings के खिलाफ तीन विकेट और Lucknow Super Giants के खिलाफ 33 रन से हार का सामना करना पड़ा और टीम को इस दौरान मिलर की आक्रामक बल्लेबाजी की कमी खली।
 
जॉनसन ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘डेवी (मिलर), मुझे लगता है कि काफी दूर नहीं है (वापसी करने से)। अगर वह इस मैच में नहीं भी खेलता तो अगले मैच के लिए उपलब्ध होगा।’’
जॉनसन का मानना है कि टाइटंस की जीत हार का रिकॉर्ड अभी भले ही 2-3 है लेकिन अगर उन्हें कुछ करीबी मुकाबले नहीं गंवाए होते तो यह 4-1 हो सकता था।
 
उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ मुकाबलों में प्रदर्शन निराशाजनक रहा लेकिन पिछले कुछ वर्षों में हमने दिखाया है कि हमारी टीम कितनी अच्छी है।’’
 
लगातार चार मैच जीतकर शानदार फॉर्म में चल रहे रॉयल्स के खिलाफ टाइटंस की राह आसान नहीं होगी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
60 की उम्र में Naughty हुए रवि शास्त्री, मीम्स की हुई बौछार