गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. we batted very poorly says shubman gill after 33 runs loss against lucknow super giants lsg vs gt
Written By WD Sports Desk
Last Modified: सोमवार, 8 अप्रैल 2024 (12:06 IST)

IPL 2024 : Shubman Gill ने लखनऊ के खिलाफ हार का ठीकरा अपने बल्लेबाजों पर फोड़ा

LSG vs GT : Lucknow Super Giants ने Gujarat Titans को 33 रनों से हराया

GT vs LSG
IPL 2024, LSG vs GT, Shubman Gill :  गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल ने Lucknow Super Giants (LSG) से रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में मिली 33 रन की हार का ठीकरा अपने बल्लेबाजों पर फोड़ा और कहा कि विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा था।
 
आल राउंडर मार्कस स्टोइनिस (58 रन) के अर्धशतक के बाद यश ठाकुर (30 रन देकर पांच विकेट) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत एलएसजी ने गुजरात टाइटन्स को 33 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। यह एलएसजी की गुजरात टाइटन्स पर पहली जीत भी है।

गिल ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा था लेकिन हमारी बल्लेबाजी खराब रही। हमने अच्छी शुरूआत की लेकिन मध्य के ओवरों में विकेट गंवाये जिससे हम उबर नहीं सके। ’’
 
उन्होंने अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्हें इस स्कोर पर रोक दिया। हम 170-180 रन की उम्मीद कर रहे थे लेकिन गेंदबाजों ने इससे कम रन बनाने दिये। यह शानदार प्रयास रहा। ’’
गिल ने कहा, ‘‘यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता था। ’’
 
LSG ने स्टोइनिस (Marcus Stoinis) के अर्धशतक के बाद निकोलस पूरन की नाबाद 32 रन की पारी से पांच विकेट पर 163 रन का स्कोर बनाया।
 
गुजरात टाइटन्स ने शुभमन गिल (19 रन) और साई सुदर्शन (31 रन) के बीच पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़कर अच्छी शुरूआत की लेकिन लगातार विकेट गंवाकर टीम 18.5 ओवर में 130 रन पर सिमट गई।(भाषा)
ये भी पढ़ें
कौन है LSG के यश ठाकुर जो IPL 2024 में 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने