गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. We cleared lot of minds, Hardik Pandya opens up on MI dressing room scene over HOOTING
Written By WD Sports Desk
Last Modified: सोमवार, 8 अप्रैल 2024 (11:12 IST)

IPL 2024 : हार्दिक पंड्या ने बताया कैसा होता था हूटिंग के बाद ड्रेसिंग रूम का दृश्य

MI vs DC, प्यार और देखभाल से वापसी करने में सफल रही मुंबई इंडियंस: Hardik Pandya

IPL 2024 : हार्दिक पंड्या ने बताया कैसा होता था हूटिंग के बाद ड्रेसिंग रूम का दृश्य - We cleared lot of minds, Hardik Pandya opens up on MI dressing room scene over HOOTING
IPL 2024, MI vs DC : Mumbai Indians के कप्तान हार्दिक पंड्या ने सहानुभूति, प्यार और देखभाल के लिए मुंबई इंडियंस के प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए रविवार को कहा कि इससे टीम तीन मैच में हार के बाद वापसी करने में सफल रही।
 
मुंबई इंडियंस का रोहित शर्मा की जगह हार्दिक को कप्तान नियुक्त करने का फैसला प्रशंसकों को नागवार गुजरा। उन्होंने पहले तीन मैच में हार्दिक की जमकर हूटिंग की।
हार्दिक ने मुंबई की दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 29 रन से जीत के बाद कहा,‘‘हमें इस बीच काफी प्यार मिला और हमारी अच्छी तरह से देखभाल की गई। सभी जानते थे कि हम तीन मैच हार चुके हैं लेकिन उन्हें हम पर भरोसा था कि हमें वापसी करने के लिए केवल एक जीत की जरूरत है और आज हमने शुरुआत कर दी।’’
 
उन्होंने कहा,‘‘यह कड़ी मेहनत का परिणाम है। हमारी मानसिकता स्पष्ट थी और हमने यह सुनिश्चित किया कि हम खुद पर भरोसा बनाए रखें।’’
 
Delhi Capitals कि यह पांच मैच में चौथी हार है और उसके कप्तान Rishabh Pant ने इसके लिए खराब बल्लेबाजी और डेथ ओवरों की गेंदबाजी को जिम्मेदार ठहराया।
 
पंत ने कहा,‘‘हमारे गेंदबाजों को विकेट पर गेंदबाजी करने, बीच में धीमी गेंद फेंकने और अपनी गेंदबाजी में विविधता लाने की जरूरत है। गेंदबाजों को परिस्थितियों को अच्छी तरह से समझने की जरुरत है"
ये भी पढ़ें
LSG vs GT : इस कारण मैदान से बाहर हुआ था IPL 2024 का सबसे तेज गेंदबाज