मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Virat Kohli smashes the first Century of IPL 2024 against Rajasthan
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 6 अप्रैल 2024 (21:27 IST)

IPL 2024 का पहला शतक आया विराट कोहली के बल्ले से, 72 गेंदो में जड़े नाबाद 113 रन

Virat Kohli
IPL 2024 का पहला शतक  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बल्ले से आया। आज राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने 67 गेंदो में अपना शतक पूरा किया। 22 मार्च से शुरु हुए इस टूर्नामेंट का पहला शतक 14 दिन बाद आज 6 अप्रैल को देखने को मिला।

आईपीएल  में सर्वाधिक रन बना चुके विराट कोहली का यह 8वां आईपीएल शतक है। आज उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 4 छक्के जड़े।

विराट कोहली ( 113 नाबाद) के शानदार शतक और फाफ डुप्लेसी (44) के साथ 125 रन की शतकीय भागीदारी की मदद से रायल चैलेंजर्स बैंगलूरु (आरसीबी) ने शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मुकाबले में राजस्थान रायल्स (आरआर) के खिलाफ तीन विकेट पर 183 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर लिया।
सवाई मानसिंह स्टेडियम पर टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की सलामी जोड़ी ने आक्रामक शुरुआत की। दोनो बल्लेबाजों ने पहले 14 ओवर में 125 रन ठोक कर बड़े स्कोर का संकेत दे दिया था। डुप्लेसी 15वें ओवर की पहली गेंद पर फिरकी गेंदबाज यजुवेंद्र चहल का शिकार बने जिसके बाद आखिरी के छह ओवर के खेल में विराट ने अपनी रफ्तार बढायी और मैदान के चारों ओर चौकों छक्कों की बौछार कर दी। उन्होने अपनी शतकीय परी में 72 गेंद खेल कर 12 चौके और चार ऊंचे छक्के लगाये।

उन्होने पारी के आखिरी गेंद पर भी गेंद को सीमारेखा के पार पहुंचा हालांकि डुप्लेसी के बाद दूसरे छोर पर उन्हे अपेक्षित मदद नहीं मिली वरना आरसीबी का स्कोर 200 के करीब पहुंच सकता था। ग्लेन मैक्सवेल मात्र एक रन बना पाये जबकि साैरभ चौहान ने नौ रनों का योगदान दिया। कैमरून ग्रीन पांच रन बना कर नाबाद लौटे।
यजुवेंद्र चहल राजस्थान के सर्वाधिक सफल गेंदबाज रहे जिन्होने 34 रन देकर मेहमान टीम के दो बल्लेबाजों को आउट किया वहीं नांद्र बर्गर ने मैक्सवेल का उपयोगी विकेट झटका।
ये भी पढ़ें
125 रनों की सलामी साझेदारी के बाद भी राजस्थान के खिलाफ 183 रन बना पाई बैंगलूरू