गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Pink Promise Rajasthan Royals to donne Jersey to felicitate Women initiative
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 5 अप्रैल 2024 (16:07 IST)

Pink Promise राजस्थान महिलाओं के सम्मान में पहनेगा नई जर्सी (Video)

Pink Promise राजस्थान महिलाओं के सम्मान में पहनेगा नई जर्सी (Video) - Pink Promise Rajasthan Royals to donne Jersey to felicitate Women initiative
राजस्थान रॉयल्स कल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू के खिलाफ जब अपने घरेलू मैदान सवाई मान सिंह, स्टेडियम, जयपुर पर खेलेगी तो पूरी टीम के खिलाड़ी नई जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेंगे।

गौरतलब है कि जयपुर शहर अपने आप में पिंक सिटी के नाम से जाना जाता है। राजस्थान टीम की जर्सी भी गुलाबी ही रहती है। लेकिन कल इस दिन को पिंक प्रोमिस करने के लिए एक खास तरह की जर्सी सिलाई गई है। जिसे पहनकर पूरी टीम कल जयपुर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू के खिलाफ उतरेगी।

दरअसल इस जर्सी पर कुछ महिलाओं के नाम छपे होंगे। जिन्होंने सौर ऊर्जा का इस्तेमाल कर कई घरों में दूर दूर से  पानी ले जाने वाली महिलाओँ का समय बचाया और इस सामाजिक पहल से ना सिर्फ उन्हें बल्कि राजस्थान की अनेकों महिलाओँ को फायदा पहुंचा। यह काम राजस्थान रॉयल्स फाउंडेशन की पहल के कारण संभव हो पाया।

यही कारण है कि कल इस मैच का सबसे पहला टिकिट एक रॉयल पिंक पास इन महिलाओँ को  दिया गया, जो इस मैच का सबसे पहला टिकिट है। राजस्थान के मशूहर नेता श्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने यह पिंक पास महिलाओँ को उपलब्ध कराया।
ये भी पढ़ें
एक दशक का सूखा समाप्त करने पर्थ पर उतरेगी भारतीय पुरुष हॉकी टीम