गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. IPL 2024, RCB vs RR Preview, Rajasthan Royals vs Royals Challengers Bengaluru match
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 5 अप्रैल 2024 (14:51 IST)

RCB vs RR : विराट की टीम को छोड़ना होगा सिर्फ उन्ही पर निर्भर होना, RR उतरेगी अपनी जीत की स्ट्रीक बरकरार रखने

IPL 2024 : Royal Challengers Bengaluru और Rajasthan Royals को शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

RCB vs RR : विराट की टीम को छोड़ना होगा सिर्फ उन्ही पर निर्भर होना, RR उतरेगी अपनी जीत की स्ट्रीक बरकरार रखने, IPL 2024, RCB vs RR Preview - IPL 2024, RCB vs RR Preview, Rajasthan Royals vs Royals Challengers Bengaluru match
IPL 2024, RCB vs RR Preview, Rajasthan Royals vs Royals Challengers Bengaluru : खराब फॉर्म से जूझ रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और शानदार प्रदर्शन कर रही राजस्थान रॉयल्स दोनों को शनिवार को Indian Premier League (IPL) के मुकाबले में अपने शीर्षक्रम (Top Order) से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
 
RCB फिलहाल दस टीमों में आठवें स्थान पर है जो उसके खराब प्रदर्शन की बानगी देता है। वहीं रॉयल्स दूसरे स्थान पर है लेकिन उसके शीर्षक्रम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है।
 
आरसीबी के पास शीर्षक्रम में कप्तान Faf du Plessis, Glenn Maxwell, Cameron Green और Rajat Patidar जैसे शानदार आक्रामक बल्लेबाज हैं लेकिन कोई भी एक ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) दो अर्धशतक समेत 203 रन बनाकर आरेंज कैप हासिल कर चुके हैं लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिला।
 
पाटीदार ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ 29 रन बनाए लेकिन उनसे इससे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।
सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच आरसीबी के घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम से मिलती जुलती है जिस पर बल्लेबाजों को शॉट्स खेलने में आसानी होगी।
 
दूसरी ओर रॉयल्स के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) अच्छा फॉर्म लेकर IPL में आए थे लेकिन तीन मैचों में 39 रन ही बना सके हैं । जोस बटलर (Jos Buttler) की भी यही कहानी है। इंग्लैंड के टी20 कप्तान ने तीन मैचों में 35 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 85 का रहा है।
 
रॉयल्स की बल्लेबाजी की धुरी कप्तान Sanju Samson (109 रन) और Riyan Parag (181 रन) रहे हैं। दोनों को दूसरे बल्लेबाजों से भी सहयोग की जरूरत होगी।
 
गेंदबाजी में राजस्थान का पलड़ा भारी है जिसके पास तेज गेंदबाज Trent Boult और Nandre Burger के अलावा अनुभवी लेग स्पिनर Yuzvendra Chahal है। ये तीनों मिलकर 16 विकेट ले चुके हैं। अनुभवी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने हालांकि तीन मैचों में एक ही विकेट लिया है ।
 
आरसीबी के गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) महंगे साबित हुए हैं जिन्होंने 10 से ऊपर की औसत से रन दिये हैं। अलजारी जोसेफ और रीसे टॉपली भी चल नहीं सके हैं।
 

टीमें :
 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : फाफ डु प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशक, आकाश दीप। मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।
 
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), आबिद मुश्ताक, अवेश खान, ध्रुव जुरेल, डोनोवन फरेरा, जोस बटलर, कुलदीप सेन, कुणाल सिंह राठौड़, नंद्रे बर्गर, नवदीप सैनी, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, संदीप शर्मा, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, रोवमैन पॉवेल, टॉम कोहलर-कैडमोर, ट्रेंट बोल्ट, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल और तनुष कोटियान।  (भाषा)
ये भी पढ़ें
सूर्यकुमार यादव ने बहाया अभ्यास सत्र में पसीना, पल्टन से कौन होगा बाहर?