शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Josh Hazlewood stars in the victory of Royal Challengers Bangalore
Written By
Last Modified: रविवार, 17 अप्रैल 2022 (00:12 IST)

हेजलवुड ने बढ़ाया बैंगलोर के फैंस का जोश, जीत में इन खिलाड़ियों ने भी निभाई भूमिका

हेजलवुड ने बढ़ाया बैंगलोर के फैंस का जोश, जीत में इन खिलाड़ियों ने भी निभाई भूमिका - Josh Hazlewood stars in the victory of Royal Challengers Bangalore
मुंबई: दिनेश कार्तिक की आखिरी ओवरों में खेली गयी तूफानी पारी और ग्लेन मैक्सवेल के अर्धशतक से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में शनिवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स को 16 रन से हराया। आरसीबी की यह छह मैचों में चौथी जीत है जिससे वह शीर्ष तीन में पहुंच गया। दिल्ली की पांच मैचों में यह तीसरी हार है।

दिल्ली सात विकेट पर 173 रन ही बना पाया। डेविड वार्नर 38 गेंदों पर चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 66 रन की आकर्षक पारी खेली। कप्तान ऋषभ पंत ने 17 गेंदों पर 34 रन बनाये लेकिन मध्यक्रम के अन्य बल्लेबाज नहीं चले।

इन खिलाड़ियों की वजह से मिली जीत

आरसीबी की पारी का पहला छक्का मैक्सवेल ने नौवें ओवर में कुलदीप यादव पर लगाया। इस ओवर में उन्होंने दो छक्कों और दो चौकों की मदद से कुल 23 रन लिये और फिर शार्दुल ठाकुर पर चौका जड़कर 30 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। कुलदीप ने हालांकि अगले ओवर में बदला चुकता करके मैक्सवेल को लांग ऑन पर कैच करा दिया।मैक्सवेल ने 34 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 55 रन बनाकर आरसीबी को शुरुआती झटकों से उबारा।

बाद में दिनेश कार्तिक (34 गेंदों पर नाबाद 66 रन, पांच चौके, पांच छक्के) ने शाहबाज अहमद (21 गेंदों पर नाबाद 32 रन, तीन चौके, एक छक्का) के साथ छठे विकेट के लिये 97 रन की अटूट साझेदारी की। आरसीबी ने आखिरी चार ओवर में 69 रन जोड़े और पांच विकेट पर 189 रन का मजबूत स्कोर बनाया।

आरसीबी के गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में शानदार वापसी की। इसके अलावा उसका क्षेत्ररक्षण भी अच्छा रहा। उसके लिये जोश हेजलवुड ने 28 रन देकर 3 विकेट लिये। रोवमैन पॉवेल खाता भी नहीं खोल पाये जबकि ललित यादव (एक) भी हेजलवुड के ओवर में पवेलियन लौट गये।ठाकुर (नौ गेंदों पर 17 रन) के हवा में गेंद लहराने से दिल्ली की रही सही उम्मीद भी समाप्त हो गयी।

दिल्ली के यह खिलाड़ी रहे मैच के मुजरिम

मिशेल मार्श
(24 गेंदों पर 14) रन बनाने के लिये संघर्ष कर रहे थे और ऐसे में जब नेट रन रेट बढ़ रहा था।  मार्श की संघर्षपूर्ण पारी का रन आउट होने से जल्द अंत हो गया।ऑस्ट्रेलिया को टी-20 विश्वकप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले मार्श आज एक चौका तक नहीं मार पाए।

इससे पहले कसी हुई गेंदबाजी कर रही दिल्ली की टीम का 2 गेंदबाजों ने काम खराब किया। मुस्तफिजुर रहमान ने 4 ओवरों में 12 की इकॉनोमी से 48 रन दिए। इसके बाद कुलदीप यादव ने भी सिर्फ 1 विकेट निकाला और 11.5 की इकॉनोमी से 46 रन दिए।
ये भी पढ़ें
पंजाब और हैदराबाद के मैच में ड्रीम टीम में मौका दीजिए सिर्फ इस कप्तान को