सोमवार, 14 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Perfect dream team for Hyderabad vs Punjab Match
Written By
Last Modified: रविवार, 17 अप्रैल 2022 (11:35 IST)

पंजाब और हैदराबाद के मैच में ड्रीम टीम में मौका दीजिए सिर्फ इस कप्तान को

पंजाब और हैदराबाद के मैच में ड्रीम टीम में मौका दीजिए सिर्फ इस कप्तान को - Perfect dream team for Hyderabad vs Punjab Match
शानदार तरीके से वापसी करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम रविवार को जब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी तो उसकी कोशिश अपनी तीन मैचों की जीत की लय बरकरार रखने की होगी।

कुछ टीमें छह छह अंक जुटा चुकी हैं लेकिन हैदराबाद और पंजाब की टीम प्लेऑफ की दौड़ में खुद को आगे रखने के लिये दो अहम अंक जुटाना चाहेंगी।

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना अभियान दो मैच में हार के साथ शुरू किया था लेकिन टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटन्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ लगातार तीन जीत के साथ वापसी की और वह अपने प्रदर्शन में सुधार बरकरार रखना चाहेगी।

पंजाब किंग्स ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस पर मनोबल बढ़ाने वाली 12 रन की जीत दर्ज की और सनराइजर्स हैदराबाद निश्चित रूप से जानती है कि मयंक अग्रवाल की अगुआई वाली टीम को हराना मुश्किल होगा जो तीसरे स्थान पर काबिज है।

सनराइजर्स की सभी तीन जीत लक्ष्य का पीछा करते हुए आयी है और हर बार उन्हें एक नया नायक मिला।
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच विजयी पारियां खेलने वाले सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और कप्तान केन विलियमसन हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ विफल रहे।

लेकिन कई तरह के शॉट खेलने में माहिर बायें हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा आक्रामक शुरूआत करने का लक्ष्य बनाये होंगे।

राहुल त्रिपाठी ने शुरूआत हासिल करने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 37 गेंद में 71 रन की पारी खेली और ऐसा ही ऐडन मार्कराम के साथ हुआ जिनकी 36 गेंद में नाबाद 68 रन की पारी की मदद से टीम ने जीत हासिल की।

वहीं अगर निकोलस पूरन पूरी फॉर्म में हो तो वह खतरनाक साबित हो सकते हैं जिससे सनराइजर्स बड़ा लक्ष्य दे सकती है और बड़े लक्ष्य को हासिल भी कर सकती है। राहुल, पूरन और मार्कराम को फिर से मध्यक्रम की जिम्मेदारी कंधो पर उठानी होगी।

लेकिन वे पंजाब के ऐसे विविधतापूर्ण और मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ होंगे जिसकी अगुआई दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा कर रहे हैं।रबाडा को भी हालांकि वैभव अरोड़ा और तेजी से सुधार कर रहे अर्शदीप सिंह के सहयोग की जरूरत होगी।

पंजाब के आक्रमण की कमजोर कड़ी स्पिनर राहुल चाहर हैं जिन्होंने 44 रन लुटा दिये थे। लेकिन अब सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों के खिलाफ उन्हें अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाजों ने पिछले मैच में दिखा दिया कि वे सर्वश्रेष्ठ क्यों हैं। मार्को यानसन, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिलकर सात विकेट झटके।

यानसन अपने कोण और वैरिएशन से विपक्षी बल्लेबाजों के लिये बुरा सपना साबित हो रहे हैं जबकि यार्कर विशेषज्ञ नटराजन और सनसनीखेज तेज गेंदबाज मलिक के साथ सीनियर खिलाड़ी भुवनेश्वर ने अहम विकेट चटकाकर योगदान दिया है।

वाशिंगटन सुंदर की अनुपस्थिति में जगदीश सुचित ने कोलकाता के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है और वह अपना स्थान बरकरार रख सकते हैं।

पंजाब के लिये सबसे अच्छी खबर यह है कि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन रन जुटाने लगे हैं जिन्होंने मुंबई के खिलाफ मैच में 70 रन जुटाये। मयंक अग्रवाल को एक बार टीम को मजबूत शुरूआत करानी होगी।

मध्यक्रम में जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, शाहरूख खान और ओडियन स्मिथ जैसे बल्लेबाज हैं और अगर शीर्ष क्रम विफल रहता है तो इनमें से किसी को जिम्मेदारी से खेलना होगा।यह दोपहर का मैच है तो ओस से कोई परेशानी नहीं होगी।

आइए अब जान लेते हैं कि किस टीम को लेने से आपको ड्रीम टीम में होगा भरपूर फायदा

विकेटकीपर- इस वर्ग में 2 विदेशी विकेटकीपरों को शामिल किया जा सकता है। पंजाब से जॉनी बेरेस्टो और हैदराबाद से निकोलस पूरन। दोनों ही बल्लेबाज अपनी छवि के अनूरूप नहीं खेल पाए हैं लेकिन वह तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते है।

बल्लेबाज- पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल आखिरकार फॉर्म में आ गए है तो उन्हें मौका दिया जा सकता है। हैदराबाद से राहुल त्रिपाठी को लेना समझदारी होगी। पंजाब से अगर किसी और बल्लेबाज को लेना है तो वह शिखर धवन हो सकते हैं।

ऑलराउंडर्स- इस वर्ग में दोनों ही ओर से अच्छे खासे नाम शामिल है। हैदराबाद के एडम मार्करम को शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा पंजाब के लियाम लिविंग्सटन को भी नजर अंदाज नहीं कर सकते।

गेंदबाज- इस वर्ग में सभी देशी खिलाड़ियों से काम चलाना पड़ेगा क्योंकि पूरे 4 विदेशी खिलाड़ी शामिल कर लिए गए हैं। हैदराबाद से टी नटराजन और उमरान मलिक को मौका मिलना चाहिए। इसके अलावा पंजाब से राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह लिए जा सकते हैं।

ड्रीम टीम- जॉनी बेरेस्टो, निकोलस पूरन, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, शिखर धवन, एडम मार्करम, लियाम लिविंग्सटन, टी नटराजन,  उमरान मलिक, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

(कप्तान और उपकप्तान के दुगने और देढ़ गुने अंक मिलते तो अपनी समझ के अऩुसार यूजर कप्तान और उपकप्तान चुन सकते हैं।)

(सभी फैंटेसी पोर्टल पर नियम और अंको की व्यवस्था अलग अलग होती है इस कारण अंको की उपलब्धता और नियमों के हिसाब से आप टीम में फेरबदल कर सकते हैं)
ये भी पढ़ें
बेन स्टोक्स ही ले सकते हैं जो रूट की जगह, इंग्लैंड के इन 3 पूर्व कप्तानों ने दिया बयान