रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने दिनेश कार्तिक (नाबाद 44) और शाहबाज अहमद (45) की तेज तर्रार पारियों से मंगलवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के रोमाचंक टी20 क्रिकेट मैच में राजस्थान रॉयल्स को चार विकेट से शिकस्त देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर की छह छक्कों जड़ित नाबाद 70 रन की पारी और शिमरोन हेटमायर (नाबाद 42) के साथ चौथे विकेट के लिये उनकी 83 रन की नाबाद साझेदारी से तीन विकेट पर 169 रन का स्कोर बनाया।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने अच्छी शुरूआत के बाद लगातार विकेट गंवा दिये, पर उसने कार्तिक और शाहबाज की बदौलत वापसी कर पांच गेंद रहते छह विकेट पर 173 रन बनाकर जीत की लय जारी रखी। उसने राजस्थान रॉयल्स को टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक करने से रोक दिया।
यह बने रिकॉर्ड्सजोस बटलर की नाबाद 70 रनों की पारी में एक भी चौका शामिल नहीं था। यह बिना चौके की सबसे लंबी टी-20 पारी साबित हुई। इसके अलावा यह बैंगलोर का राजस्थान के खिलाफ लगातार पांचवा मैच था जिसमें वह जीत हासिल कर पाए।
बैंगलोर के लिए दिनेश कार्तिक और शाहबाज ने दिला दी जीतअनुभवी दिनेश कार्तिक (23 गेंद में सात चौके और एक छक्का) और शाहबाज अहमद (26 गेंद में चार चौके और तीन छक्के) ने जिम्मेदारी से खेलते हुए छठे विकेट के लिये 33 गेंद में 67 रन की भागीदारी की।
कार्तिक तेजी से रन जुटाने की रणनीति के साथ ही क्रीज पर उतरे, उन्होंने 14वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन (39 रन देकर कोई विकेट नहीं) पर एक छक्का और तीन चौके जड़ दिये जिससे इसमें 21 रन बने।
इसी लय को जारी रखते हुए कार्तिक ने अगले ओवर में सैनी पर मिडविकेट, बैकवर्ड स्क्वायर और शार्ट फाइनल लेग पर चौके जमाये।
अब आरसीबी को 30 गेंद में 45 रन की दरकार थी। शाहबाज अहमद ने भी कार्तिक का बखूबी साथ निभाया और 16वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा पर एक चौका और एक छक्का जड़ दिया।
शाहबाज ने 18वें ओवर में लांग आन पर चौका और मिडविकेट पर छक्का लगाया लेकिन बोल्ड की गेंद पर बोल्ड हो गये जिससे यह साझेदारी टूट गयी जिसका राजस्थान रॉयल्स बेसब्री से इंतजार कर रही थी।
अब अंतिम दो ओवर में आरसीबी को 15 रन चाहिए थे।कार्तिक ने 19वें ओवर में दो चौके लगाकर 12 रन बनाने में मदद की और अगले ओवर में हर्षल पटेल ने यशस्वी जायसवाल की गेंद को डीप मिडविकेट पर छक्के के लिये भेजकर आरसीबी को लगातार दूसरी जीत दिलायी।
हर्षल पटेल ने की शानदार गेंदबाजीइससे पहले बैंगलोर के गेंदबाजों ने विकेट तो कम निकाले पर रन भी कम दिए। आरसीबी के गेंदबाज परिस्थितियों का अच्छा इस्तेमाल कर रहे थे जिससे स्लॉग ओवर में राजस्थान रॉयल्स को बड़े शॉट लगाने में परेशानी हो रही थी। खासकर पिछले सत्र के सबसे सफल गेंदबाज हर्षल पटेल ने जिन्होंने 4 ओवरों में सिर्फ 4.5 की इकॉनोमी के साथ 18 रन दिए और पड्डीकल का बहूमूल्य विकेट लिया।
राजस्थान के इन खिलाड़ियों ने डुबाई लुटियाराजस्थान के सलामी बल्लेबाज
यशस्वी जायसवाल को रीटेन करने का फैसला अब गलत साबित हो रहा है। यह लगातार तीसरा मौका है जब जायसवाल फ्लॉप रहे और सिर्फ 4 रन बना पाए। इसके अलावा अंतिम ओवर की पहली गेंद पर ही वह हर्षल पटेल जैसे बल्लेबाज से छक्का खा गए और मैच खत्म हो गया।
राजस्थान की गेंदबाजी खासी खराब रही। पिछले मैच के हीरो रहे
प्रसिद्ध कृष्णा को 10 की इकॉनोमी से 40 रन तो अनुभवी स्पिनर
रविचंद्रन अश्विन को 4 ओवर में 9.75 की इकॉनोमी से 39 रन पड़े। यह दोनों गेंदबाज एक भी विकेट नहीं निकाल सके।
टर्निंग प्वाइंट14वें ओवर में बैंगलोर का स्कोर 90 रनों पर 5 विकेट था। इस ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने एक कैरम गेंद की जिस पर कार्तिक ने चौका मारा। यह गेंद नो बॉल थी। अगली ही गेंद पर कार्तिक ने एक छक्का जड़ा। इसके बाद सामने और फिर एक रिवर्स स्विप के चौके से इस ओवर में 21 रन आए और यहां से मैच पलट गया।
फाफ ने करी मैन ऑफ द मैच दिनेश कार्तिक की तारीफरॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कहा, इस तरह से वापसी करने के लिये बेहतरीन खिलाड़ी की जरूरत होती है और डीके (दिनेश कार्तिक) ऐसा ही खिलाड़ी है। वह इतना शांत रहता है कि दूसरा उसके साथ सहज होकर खेलता है।
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि हमने 19वें ओवर तक अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन जोस बटलर ने कुछ शॉट खेलकर गेंदबाजों पर दबाव बना दिया। उन्होंने थोड़ा ज्यादा रन जुटा लिये। युजवेंद्र चहल ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन खिलाड़ी कहीं से भी वापसी कराकर मैच दिला सकते हैं।
मैच में कहां पकड़ खो दी, नहीं बता सकता : सैसमनराजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने मंगलवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से मिली हार के बाद कहा कि मैच कहां उनकी पहुंच से बाहर हो गया, वह नहीं बता सकते।
सैमसन ने कहा, मैच कब हमारी पहुंच से निकला, वह क्षण नहीं बता सकता। लेकिन हमारी टीम ने यह स्कोर बनाने में अच्छा प्रयास किया जबकि हमने टॉस गंवा दिया था। यह सम्मानजनक स्कोर था। मैच में काफी सकारात्मक चीजें रहीं और हम इससे काफी कुछ सीख सकते हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर:- 3.5
राजस्थान रॉयल्स:- 1.5