• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Dinesh Karthik finishes a fine victory over Rajasthan
Written By
Last Updated : बुधवार, 6 अप्रैल 2022 (00:20 IST)

दिनेश कार्तिक ने दी राजस्थान को IPL 2022 की पहली हार, बैंगलोर 4 विकेट से जीता

दिनेश कार्तिक ने दी राजस्थान को IPL 2022 की पहली हार, बैंगलोर 4 विकेट से जीता - Dinesh Karthik finishes a fine victory over Rajasthan
विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (नाबाद 44) और उनकी शाहबाज अहमद (45) के साथ छठे विकेट के लिए 67 रन की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को मंगलवार को आईपीएल मुकाबले में पांच गेंद शेष रहते चार विकेट से हरा दिया। राजस्थान की तीन मैचों में यह पहली हार है जबकि बेंगलुरु की इतने ही मैचों में यह दूसरी जीत है।

राजस्थान ने सलामी बल्लेबाज जोस बटलर के विस्फोटक अर्धशतक (नाबाद 70) की बदौलत 2022 आईपीएल के 13वें मैच में 20 ओवर में तीन विकेट पर 169 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया जबकि बेंगलुरु ने अपने पांच विकेट 87 रन पर गंवाने के बावजूद 19.1 ओवर में छह विकेट पर 173 रन बनाकर जीत अपने नाम की।

राजस्थान ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए थोड़ी धीमी, लेकिन अच्छी शुरुआत की। टीम ने पहले पावरप्ले में सिर्फ एक विकेट खोया। छह के स्कोर पर यशस्वी जायसवाल का विकेट गिरने के बाद बटलर और देवदत्त पडिकल के बीच दूसरे विकेट के लिए 70 रन की बेहतरीन साझेदारी हुई, जिसने टीम को बाद में खुल कर खेलने की आजादी दी।

76 के स्कोर पर पडिकल के आउट होने के बाद कप्तान संजू सैमसन क्रीज पर आए और ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए। 86 के स्कोर पर संजू के रूप में राजस्थान का तीसरा विकेट गिरा, हालांकि फिर बटलर और शिमरन हेत्मायर ने पारी को अच्छे से संभाल लिया और विकेट नहीं गिरने दिया। क्रीज पर कुछ समय बिताने के बाद दोनों बल्लेबाजों ने आतिशी शॉट खेले। बटलर ने जहां छह छक्कों के दम पर 47 गेंदों पर नाबाद 70, वहीं हेत्मायर ने चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 31 गेंदों पर नाबाद 42 रन बनाए। पडिकल ने भी दो चौकों और दो छक्कों के सहारे 29 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली।

बटलर ने 19वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर छक्के मारे और फिर आखिरी ओवर में आकाशदीप पर लगातार दो छक्के जड़े। बटलर की इस पारी की खास बात यह रही कि उन्होंने पूरी पारी के दौरान बल्लेबाज़ी की और एक भी चौका नहीं लगाया। हेत्माएर ने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा । राजस्थान ने अंतिम दो ओवरों में 42 रन बटोरे। लेकिन कार्तिक और शाहबाज की बल्लेबाजी के सामने सब बेकार चला गया।

बेंगलुरु की ओर से हर्षल पटेल ने किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने अपने चार ओवर में 18 रन पर एक विकेट लिया। वानिंदु हसरंगा और डेविड विली ने भी एक-एक विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए बेंगलुरु ने 55 रन की अच्छी शुरुआत की। लेकिन इसके बाद उसने 87 रन तक जाते जाते उसने पांच विकेट गंवा दिए। फ़ाफ़ डुप्लेसी ने 29 और अनुज अनुज रावत ने 26 रन बनाये। विराट कोहली पांच रन बनाकर रन आउट हुए।

पांच विकेट गिरने के बाद कार्तिक और शाहबाज ने मोर्चा संभाला। शाहबाज ने 26 गेंदों पर 45 रन में चार चौके और तीन छक्के लगाए जबकि कार्तिक ने 23 गेंदों पर 44 रन में सात चौके और एक छक्का लगाया। हर्षल पटेल ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर विजयी छक्का मारा। कार्तिक को उनकी मैच विजयी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
पैट के बैट ने आखिरी ओवर में ढाया कहर, '6,4,6,6,3,4,6', सिर्फ 14 गेंदों में बनाया अर्धशतक