• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. मैन ऑफ द मैच चुने जाने के बाद सैमसन बोले, मैंने ब्रेक में फिटनेस और पॉवर हिटिंग पर मेहनत की
Written By
Last Updated : बुधवार, 23 सितम्बर 2020 (14:24 IST)

राजस्थान रॉयल्स को मैच जिताने वाले संजू सैमसन ने इस तरह उठाया कोरोनाकाल का फायदा

Sanju Samson |  मैन ऑफ द मैच चुने जाने के बाद सैमसन बोले, मैंने ब्रेक में फिटनेस और पॉवर हिटिंग पर मेहनत की
शारजाह। विकेटकीपर संजू सैमसन को बखूबी पता है कि 'पॉवर हिटिंग' के साथ शॉटस में विविधता भी जरूरी है और उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस महामारी से मिले ब्रेक के दौरान उन्होंने इन पहलुओं पर काफी मेहनत की।चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल मैच में राजस्थान रॉयल्स के लिए सैमसन ने 32 गेंद में 9 छक्कों की मदद से 74 रन बनाए।
उन्होंने मैच के बाद कहा कि इस पीढ़ी में शॉट्स में विविधता बेहद जरूरी है। मुझे 5 महीने का समय मिला तो मैंने ब्रेक में उस पर काफी काम किया। सैमसन ने कहा कि मैंने अपनी फिटनेस, खुराक और ट्रेनिंग पर बहुत मेहनत की। इसके अलावा दमखम पर भी काम किया, क्योंकि मेरे खेल में इसकी अहम भूमिका है।'
 
मैन ऑफ द मैच' चुने गए सैमसन ने कहा कि मेरा काम शत-प्रतिशत योगदान देना है। हर गेंद को पीटने का लक्ष्य होना जरूरी है। जोस बटलर और रॉबिन उथप्पा के रहते हुए रॉयल्स के पास विकेटकीपरों की कमी नहीं है और सैमसन ने चेन्नई के खिलाफ 2 स्टम्पिंग के अलावा 2 कैच भी लिए। इसके बावजूद वे हर भूमिका में खुश हैं। 

उन्होंने कहा कि हर किसी को विकेटकीपिंग पसंद है लेकिन यह कोच पर निर्भर करता है। हम अपने प्रशंसकों को खुश करके खुश हैं। (भाषा)