सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. CSK vs KKR live updates
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 अप्रैल 2019 (00:02 IST)

कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स मैच के हाईलाइट्‍स

कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स मैच के हाईलाइट्‍स - CSK vs KKR  live updates
चेन्नई। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम एक बार फिर आईपीएल 12 की अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। मंगलवार को उसने एक तरफा मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को 7 विकेट से परास्त किया। चेन्नई के गेंदबाजों ने कोलकाता के 4 विकेट 5 ओवर के भीतर गिराकर 20 ओवर में उसका स्कोर 9 विकेट पर 108 रन पर ही सीमित कर दिया था। बाद में 17.2 ओवर में 3 विकेट पर 111 रन बना डाले। मैच के हाईलाइट्‍स...

चेन्नई ने 17.2 ओवर में 3 विकेट खोकर बनाए 111 रन 
चेन्नई ने 7 विकेट से मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान पाया 
फाफ डु प्लेसिस 43 और केदार जाधव 8 रन पर नाबाद 

चेन्नई सुपर किंग्स का तीसरा विकेट गिरा...
अंबाती रायुडू 21 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
पीयूष चावला की गेंद पर अंबाती का कैच नीतीश राणा ने लपका 
14.4 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 81/3 
चेन्नई को 32 गेंदों में जीत के लिए 28 रनों की आवश्यकता 
 
14 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 77/2 
फाफ डु प्लेसिस 26 और रायुडू 18 रन पर नाबाद

 
11 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 63/2 
फाफ डु प्लेसिस 17 और रायुडू 13 रन पर नाबाद
चेन्नई को जीत के लिए 54 गेंदों में 46 रनों की जरूरत 
 
10 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 57/2 
फाफ डु प्लेसिस 12 और रायुडू 12 रन पर नाबाद
8 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 46/2 
फाफ डु प्लेसिस 8 और रायुडू 5 रन पर नाबाद 
चेन्नई को जीत के लिए 72 गेंदों में 63 रनों की जरूरत 
 
चेन्नई सुपर किंग्स का दूसरा विकेट गिरा, रैना पैवेलियन लौटे
सुनील नरेन ने कोलकाता को दूसरी सफलता दिलाई 
नरेन की गेंद पर सुरेश रैना (14) पीयूष चावला को कैच दे बैठे 
5 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 35/2 
 
चेन्नई सुपर किंग्स को पहला झटका, शेन वॉटसन आउट
सुनील नरेन की गेंद पर वॉटसन (17) को पीयूष चावला ने लपका 
2.2 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 18/1  
 
2 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 14/0 
शेन वॉटसन 13 और फाफ डु प्लेसिस 1 रन पर नाबाद 
 
कोलकाता नाइटराइडर्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर बनाए 108 
चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए मिला 109 रनों का लक्ष्य
आन्द्रे रसेल 44 गेंदों पर 50 रन पर नाबाद रहे 
रसेल ने अपनी पारी पारी 5 चौके और 3 छक्के उड़ाए
अंतिम ओवर में स्कॉट कुगेलिन ने 15 रन लुटाए, पारी का महंगा ओवर
हरभजन सिंह ने 8 रन पर रसेल को दिया था जीवनदान 
रसेल की पारी से स्टेडियम में बैठे शाहरुख खान के चेहरे पर मुस्कान आई 
कोलकाता नाइटराइडर्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर बनाए 108 
चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए मिला 109 रनों का लक्ष्य
आन्द्रे रसेल 44 गेंदों पर 50 रन पर नाबाद रहे 
रसेल ने अपनी पारी पारी 5 चौके और 3 छक्के उड़ाए
अंतिम ओवर में स्कॉट कुगेलिन ने 15 रन लुटाए, पारी का महंगा ओवर
हरभजन सिंह ने 8 रन पर रसेल को दिया था जीवनदान 
 
18 ओवर में कोलकाता नाइटराइडर्स का स्कोर 87/9 
आन्द्रे रसेल 30 और हैरी गर्नी 0 पर नाबाद 
 
कोलकाता नाइटराइडर्स ने नौंवा विकेट गंवाया
प्रसिद्ध कृष्णा (0) को जडेजा की गेंद पर हरभजन ने लपका
16.3 ओवर में कोलकाता नाइटराइडर्स का स्कोर 79/9 
 
कोलकाता नाइटराइडर्स की हालत बेहद खस्ता, आठवा विकेट गिरा
कुलदीप यादव खाता भी नहीं खोल पाए थे कि रन आउट हो गए 
15.4 ओवर में कोलकाता का स्कोर 8 विकेट खोकर 76 रन 
 
कोलकाता नाइटराइडर्स का सातवां विकेट गिरा...
हरभजन सिंह की गेंद पर पीयूष चावला (8) धोनी द्वारा स्टंप आउट
15.3 ओवर में कोलकाता नाइटराइडर्स का स्कोर 76/7 
आंन्द्रे रसेल अभी भी 21 रन पर नाबाद 
 
14 ओवर में कोलकाता नाइटराइडर्स का स्कोर 70/6
आन्द्रे रसेल 15 और पीयूष चावला 8 रन पर नाबाद 
आन्द्रे रसेल को हरभजन सिंह ने दिया जीवनदान 
कोलकाता के खूंखार बल्लेबाज रसेल का कैच महंगा पड़ सकता है चेन्नई को
इमरान ताहिर की गेंद पर हरभजन ने रसेल का आसान कैच टपकाया
12.2 ओवर में यह किस्सा मैदान पर तब हुआ जब रसेल 8 रन पर थे 

 
कोलकाता नाइटराइडर्स का छठा विकेट गिरा, शुभमन गिल आउट
इमरान ताहिर की गेंद पर गिल क्रीज से बाहर निकले और धोनी ने स्टंप आउट कर दिया
शुभमन गिल ने 12 गेंदों में केवल 9 रन बनाए
कोलकाता के निराशाजनक प्रदर्शन से सह मालिक शाहरुख खान उदास हैं
शाहरुख खान स्टेडियम की दर्शकदीर्घा में मौजूद हैं
10.1 ओवर में कोलकाता नाइटराइडर्स का स्कोर 47/6  

कोलकाता नाइटराइर्ड का पांचवां विकेट गिरा, दिनेश कार्तिक आउट
इमरान ताहिर ने दिनेश कार्तिक को हरभजन के हाथों कैच आउट करवाया
कप्तान कार्तिक 21 गेंदों पर 19 रन बनाकर पैवेलियन लौटे 
8.4 ओवर में कोलकाता नाइटराइडर्स का स्कोर 44/5 
 
8 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है और कोलकाता स्कोर 37/4 
कप्तान दिनेश कार्तिक 13 और शुभमन गिल 5 रन बनाकर क्रीज पर
 
6 ओवर में कोलकाता नाइटराइडर्स का स्कोर 29/4 
दिनेश कार्तिक 9 और शुभमन गिल 1 रन पर नाबाद
पांच ओवर के भीतर कोलकाता का चौथा विकेट गिरा
चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स की बल्ले-बल्ले
ऐसा लगता है कि कोलकाता टीम पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है
रॉबिन उथप्पा को दीपक चहर ने अपना शिकार बनाया
रॉबिन 9 गेंदों पर केवल 11 रन ही बना सके 
4.4 ओवर में कोलकाता नाइटराइडर्स का स्कोर 24/4 
 
कोलकाता नाइटराइडर्स का तीसरा विकेट गिरा...
नीतीश राणा को चहर ने रायुडू के हाथों कैच करवाया
राणा कोलकाता के लिए खाता भी नहीं खोल सके थे
2.3 ओवर में कोलकाता नाइटराइडर्स का स्कोर 9/3
क्रीज में दिनेश कार्तिक और रॉबिन उथप्पा मौजूद हैं
 
कोलकाता नाइटराइडर्स का दूसरा विकेट दूसरे ओवर में गिरा
हरभजन सिंह ने सुनील नरेन को दीपक चहर के हाथों कैच करवाया
सुनील जैसा धाकड़ बल्लेबाज केवल 6 रन ही बना सका 
1.5 ओवर में कोलकाता नाइटराइडर्स का स्कोर 8/2 
 
कोलकाता नाइटराइडर्स को पहला झटका, लिन आउट
दीपक चहर ने क्रिस लिन (0) को पहले ही ओवर में पैवेलियन भेजा 
चहर के ओवर की छठी गेंद पर पगबाधा आउट किया 
1 ओवर में कोलकाता नाइटराइडर्स का स्कोर 6/1 
 
चेन्नई और कोलकाता ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है 
यहां का पिच बिलकुल सूखा है और बाद में बल्लेबाजी टीम को ओस का फायदा मिलेगा
पिच क्यूरेटर के अनुसार विकेट से स्पिनरों को मदद मिलेगी और स्कोर 160 तक सुरक्षित रहेगा
 
कोलकाता और चेन्नई ने 2019 के आईपीएल में अब तक 5-5 मैच खेले हैं
दोनों ही टीमें समान रूप से 4-4 मैच जीती हैं जबकि 11 मैच हारा है 
 
चेन्नई के एम.ए.चिदम्बरम में धोनी की टीम का इतिहास शानदार रहा है
चेन्नई ने यहां पर कोलकाता के खिलाफ खेले 8 में से 6 मैच जीते हैं
कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम चेन्नई में सिर्फ 2 मैच जीतने में सफल रही है 
 
आंन्द्रे रसेल के बल्ले पर अंकुश लगाने के लिए चेन्नई ने खास रणनीति बनाई
रसेल ने अंतिम क्षणों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से जीत का निवाला छीन लिया था। 
 
कोलकाता और चेन्नई के बीच आईपीएल में कुल 21 मैच खेले गए हैं 
चेन्नई ने 12 मैचों में फतह पाई है जबकि कोलकाता ने 8 मैच जीते हैं
दोनों टीमों के बीच एक मैच में परिणाम नहीं निकल सका था
 
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम : शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसी, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एम एस धोनी, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, स्कॉट कुगेलिन, दीपक चहर, हरभजन सिंह और इमरान ताहिर।
 
कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम : क्रिस लिन, सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, हैरी गर्नी और प्रसिद्ध कृष्णा।
चित्र सौजन्य : बीसीसीआई 
ये भी पढ़ें
कोलकाता को हराकर चेन्नई सुपर किंग्स IPL की अंक तालिका में टॉप पर