गुरुवार, 16 अक्टूबर 2025
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: सोमा , मंगलवार, 15 मार्च 2011 (19:14 IST)

बुजुर्ग महिला ने दी मौत को मात

जापान
FILE
जापान में आए विनाशकारी भूकंप और सुनामी के चार दिन बीतने के बाद मंगलवार को बचावकर्मियों ने एक 70 वर्षीय महिला को जिंदा पाया। इस महिला का घर विनाशकारी लहरों की भेंट चढ़ चुका है।

क्योदो की रिपोर्ट के मुताबिक ओसाका अग्निशमन विभाग के बचावकर्मियों ने पाया कि पश्चिमोत्तर जापान में स्थित महिला का घर अपनी वास्तविक जगह से मीलों दूर जा चुका है और वह अपने घर में फँसी हुई है।

एजेंसी ने कहा कि महिला चेतनावस्था में थी, लेकिन हाइपोथर्मिया से पीड़ित थी। उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। (भाषा)