गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
  6. क्या यहूदी धर्म अपनाएँगी ब्रिटनी?
Written By भाषा

क्या यहूदी धर्म अपनाएँगी ब्रिटनी?

पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स
ऐसी खबरें हैं कि पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स अपने बॉयफ्रेंड जैसन ट्रॉविक से शादी करने के लिए कथित तौर पर यहूदी धर्म अपनाने जा रही हैं।

कांटेक्ट म्यूजिक के अनुसार गायिका अपने एजेंट ट्रॉविक से शादी को लेकर इस कदर बेताब हैं कि वे इसके लिए ईसाई धर्म छोड़ने को भी तैयार हैं।

अपने वर्ल्ड टूर पर उन्हें स्टार ऑफ डेविड नेकलेस पहने देखा गया और ऐसी भी खबरें हैं कि यहूदी धर्म को समझने के लिए उन्होंने एक सहायक भी रखा है।

ब्रिटनी के एक करीबी सूत्र ने बताया कि वे चाहती हैं कि जिस धर्म में जैसन की परवरिश हुई है, उसे अपनाया जाए। यह पहली बार नहीं है कि ब्रिटनी ने अपना धर्म बदला हो। 2005 में मैडोना के सलाह पर वे काब्बलाह हो गई थीं।