गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. viagra factory fumes
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 दिसंबर 2017 (15:05 IST)

वायग्रा फैक्ट्री के पास रहनेवाले लोग मदहोश

वायग्रा फैक्ट्री के पास रहनेवाले लोग मदहोश - viagra factory fumes
डबलिन। यौन शक्तिवर्धन के लिए इस्तेमाल होने वाला वायग्रा आयरलैंड के एक शहर में रहने वाले लोगों के लिए परेशानी बन गई है। 
 
दरअसल, इस शहर में वायग्रा बनाने वाली अमेरिकी कंपनी फाइजर की फैक्ट्री है और स्थानीय लोगों का दावा है कि फैक्ट्री से निकलने वाले धुएं की वजह से पुरुष, महिलाएं और यहां तक कि कुत्ते भी उत्तेजित हो रहे हैं। 
 
एक वेबसाइट आरटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, आयरलैंड के दक्षिण-पश्चिम तट में काउंटी कॉर्क के रिगास्किडी में रहने वाले निवासियों ने कहा कि दिग्गज दवा कंपनी से निकलने वाला धुआं लोगों के लिए मुसीबत पैदा कर रहा है लेकिन फिर भी लोगों को इससे शिकायत नहीं है। 
 
पेशे से हेयरड्रेसर सैडी कहती हैं, 'हम सालों से यह प्यार भरा धुआं मुफ्त में पा रहे हैं।' सैडी ने यह भी बताया कि जिज्ञासा की वजह से अकसर बाहरी लोग यहां आते हैं और फिर कभी वापस नहीं जाते। सैडी ने बताया, 'वे लोग यहीं बस जाते हैं क्योंकि यहां की हवा में कुछ है। दिक्कतों के बावजूद कुछ दोस्तों के लिए यह आशीर्वाद हो सकता है।' 
 
फाइजर में क्लीनर के तौर पर काम कर चुकीं फियॉना टूमी कहती हैं, 'यह असर सिर्फ मनुष्यों पर नहीं, बल्कि कुत्तों पर भी पड़ता है।' टूमी ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि वायग्रा यहां पानी में ही मिल गया है।' हालांकि, कंपनी ने इन दावों को 'दिलचस्प झूठ' करार दिया है। 
 
ये भी पढ़ें
गुजरात में भाजपा का संकल्प पत्र, जानिए क्या है खास...