बुधवार, 23 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Regional news, minor girl, raped
Written By
Last Modified: बूंदी , शुक्रवार, 23 दिसंबर 2016 (23:05 IST)

नाबालिग लड़की से बलात्कार, हुई गर्भवती

Regional news
बूंदी। नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार करने के एक मामले में यहां की एक अदालत ने 20 वर्षीय युवक और उसकी मां को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह लड़की बाद में गर्भवती हो गई और उसे गर्भपात कराना पड़ा था।
पुलिस क्षेत्राधिकारी दयाराम मीणा ने कहा कि आरोपी मंगला बागरिया और उसकी मां को बुधवार को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया और कल जिला जज अदालत के समक्ष पेश किया गया।
 
पुलिस के मुताबिक, मंगला और उसकी मां प्रेमबाई बेंगलुरु में श्रमिक के तौर पर काम करते थे, जहां मंगला उस नाबालिग लड़की और उसके 11 साल के भाई के संपर्क में आया। मंगला इन दोनों भाई बहन को अपने घर ले गया जहां उसने लड़की के साथ कई बार बलात्कार किया।
 
आरोपी इन दोनों नाबालिगों को अपने गृह स्थान बूंदी स्थित मोतीपुरा ले आया। प्रेमबाई मंगला की शादी उस लड़की से कराना चाहती थी लेकिन लड़की ने अपने भाई के साथ उनका घर छोड़ दिया।
 
यह मामला तब प्रकाश में आया जब पीड़ित लड़की और उसके भाई को इस साल मई में मोतीपुरा गांव के पास पाया गया, जिसके बाद इन्हें बूंदी स्थित बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। लड़की ने वहां अपनी आप बीती सुनाई और उसे गर्भवती पाया गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
यौन उत्पीड़न में निलंबित न्यायाधीश को 3 साल की सजा