रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US minister says, This China plan is dangerous
Written By
Last Updated :वॉशिंगटन , बुधवार, 25 अप्रैल 2018 (12:45 IST)

अमेरिकी मंत्री ने चीन की इस योजना को बताया खतरनाक

अमेरिकी मंत्री ने चीन की इस योजना को बताया खतरनाक - US minister says, This China plan is dangerous
वॉशिंगटन। अमेरिका के वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉस ने चीन की खुद को वैश्विक प्रौद्योगिकी नेक्सस में बदलने करने की योजना को भयावह करार देते हुए इसे अमेरिकी बौद्धिक संपदा के लिए खतरा बताया है।

प्रौद्योगिकी की बार-बार चोरी पर वस्त्र उद्योग के अधिकारियों के साथ मंगलवार को हुई एक बैठक के दौरान रॉस ने कहा कि यह बेहद बड़ी परेशानी है और यह दूर भी नहीं होने वाली।
 
रॉस ने कहा कि विकास योजना 'मेड इन चाइना 2025' का लक्ष्य अंतरिक्ष से दूरसंचार और दूरसंचार से रोबोटिक्स और इलेक्ट्रिक कारों तक हर उद्योग पर हावी होना है। वह विश्व का फैक्टरी फ्लोर रहा है और अब दुनिया के लिए प्रौद्योगिकी क्षेत्र का भी केंद्र बनना चाहता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एसटीपीआई-इंदौर द्वारा आईबीपीएस पर रोड शो का आयोजन