मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US Marine Corp fighter planes crash in San Diego
Written By
Last Modified: लॉस एंजिल्स , गुरुवार, 10 नवंबर 2016 (10:39 IST)

अमेरिकी नौसेना के दो टोही विमान सान डिएगो में टकराए

US Marine Corp
लॉस एंजिल्स। प्रशांत महासागर में सान डिएगो के पास एक प्रशिक्षण मिशन के तहत उड़ान भरने के दौरान अमेरिकी नौसेना के दो टोही विमानों की आपस में टक्कर हो गई है।
 
सैन्य अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि मिरामार के मरीन कोर एयर स्टेशन से उड़ान भरने के दौरान मंगलवार को स्थानीय समयानुसार पूर्वाह्न 11.45 बजे नौसेना के दो टोही विमान आपस में टकरा गए। एक पायलट विमान से बाहर निकल गया जिसे करीब 1 घंटे में राहत बचाव दल ने समुद्र से निकाला।
 
मिरामार बेस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि दूसरे पायलट ने विमान को सुरक्षित ढंग से उत्तरी आइसलैंड के नौसैनिक हवाई अड्डे पर उतारा। दोनों पायलटों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है। विमान के टकराने की जांच की जा रही है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जापान की यात्रा पर