शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. United Nations on India China face off
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 जून 2020 (07:50 IST)

भारत-चीन LAC पर हिंसक झड़प से UN चिंतित, दोनों देशों से की अपील

भारत-चीन LAC पर हिंसक झड़प से UN चिंतित, दोनों देशों से की अपील - United Nations on India China face off
संयुक्त राष्ट्र। पूर्वी लद्दाख में LAC पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प से पूरी दुनिया हैरान है। संयुक्त राष्ट्र (UN) महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर हिंसा और मौत की खबरों पर चिंता जताई और दोनों पक्षों से अधिकतम संयम बरतने की अपील की।
 
भारतीय सेना की ओर से जारी एक वक्तव्य के अनुसार पूर्वी लद्दाख घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के कुल 20 जवान शहीद हो गए जिसके बाद पहले से जारी गतिरोध की स्थिति और गंभीर हो गई है। प्राप्त रिपोर्टो के अनुसार, इस झड़प में चीन के 43 सैनिक हताहत हुए हैं। 
 
संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता एरी कनेको ने कहा कि भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर हिंसा और मौत की खबरों पर हम चिंता प्रकट करते हैं और दोनों पक्षों से अधिकतम संयम बरतने का आग्रह करते हैं।
 
लद्दाख की गलवान घाटी में हिंसक झड़प में भारतीय सैनिकों की शहादत के सवाल पर कनेको ने यह प्रतिक्रिया दी।
ये भी पढ़ें
SBI ने एसबीआई लाइफ में 2.1 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची