• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. UK, debit, credit card, financial matters,
Written By
Last Modified: लंदन , बुधवार, 19 जुलाई 2017 (22:45 IST)

ब्रिटेन में क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर नहीं लगेगा शुल्क

ब्रिटेन में क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर नहीं लगेगा शुल्क - UK, debit, credit card, financial matters,
लंदन। ब्रिटेन की सरकार ने आज कहा कि वह कंपनियों द्वारा डेबिट व क्रेडिट कार्ड के जरिए भुगतान पर लगाए जाने वाले शुल्क पर रोक लगाएगी। इसका मतलब यह हुआ कि ब्रिटेन में क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए भुगतान पर कोई शुल्क नहीं देना होगा। ब्रिटेन सरकार ने यह घोषणा ऐसे समय में की है जबकि वह अपने कर्ज को कम करने की कोशिश कर रही है ।
 
वित्तीय मामलों के मंत्री स्टीफन बार्कले ने एक बयान में यह जानकारी दी है। इसके अनुसार, यह निष्पक्षता व पारदर्शिता का मामला है। इसलिए अगले साल से केवल कार्ड का इस्तेमाल करने पर ही कोई शुल्क नहीं लगेगा।
 
इसमें कहा गया है कि ब्रिटेन में नकदी के बजाय कार्ड से खरीदारी करने वालों को उनके बिलों पर 20 प्रतिशत तक अधिक भुगतान को कहा जा रहा है।  (भाषा)
ये भी पढ़ें
बीएसएनएल ने हटाया शुल्क