गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. UAE : Abu Dhabis Hindu temple to last over 1000 years
Written By
Last Modified: सोमवार, 27 सितम्बर 2021 (14:16 IST)

Video : अबू धाबी में अयोध्या जैसा 'राम मंदिर' , कम से कम 1000 साल होगी उम्र

Video :  अबू धाबी में अयोध्या जैसा 'राम मंदिर' , कम से कम 1000 साल होगी उम्र - UAE : Abu Dhabis Hindu temple to last over 1000 years
अबूधाबी। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में एक भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन अब मंदिर को लेकर दावा किया जा रहा है यह मंदिर इतना ज्यादा मजबूत होगा कि उसकी उम्र कम से कम एक हजार साल से ज्यादा होगी। 
 
सैकड़ों इंजीनियरों की टीम इस भव्य मंदिर के निर्माण कार्य में लगी हुई है और अब एक वीडियो जारी कर इस मंदिर के निर्माण कार्य के बारे में जानकारियां दी गई हैं। 
खबरों के मुताबिक आबूधाबी में बनने वाला यह मंदिर अयोध्या के राम मंदिर जैसा होगा। बीएपीएस हिंदू मंदिर अबू धाबी परियोजना के कोर टीम के सदस्यों ने कहा कि राजधानी में बनाया जा रहा संयुक्त अरब अमीरात का पहले हिंदू मंदिर की उम्र कम से कम एक हजार से होगी। मंदिर बनाने वाली टीम ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें मंदिर के निर्माण कार्य का काम दिखाया गया है।
ये भी पढ़ें
कौन थे राजा राममोहन राय, 10 किस्‍सों से जानिए उनके सामाजिक कार्यों के बारे में