• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Trump to China after North Korea missile testing
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , मंगलवार, 4 जुलाई 2017 (10:40 IST)

उत्तर कोरिया ने किया मिसाइल परीक्षण, चीन से क्या बोले ट्रंप...

Donald Trump
वाशिंगटन। उत्तर कोरिया द्वारा बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण ने बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उकसावे की इस कार्रवाई के लिए किम जोंग-उन की आलोचना कड़ी की। उन्होंने चीन से प्योंगयोंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने तथा इस बेवकूफी को हमेशा के लिए खत्म करने को कहा है।
 
अमेरिकी प्रशांत कमान (यूएस पैसेफिक कमांड) का कहना है कि प्योंगयोंग एयरफील्ड के पास से एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी गई है।
 
व्हाइट हाउस के अनुसार, 'उत्तर कोरिया द्वारा मिसाइल परीक्षण किए जाने की सूचना राष्ट्रपति को दे दी गई है। इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रंप ने कहा कि उत्तर कोरिया ने अभी-अभी एक मिसाइल परीक्षण किया है। क्या इस इंसान (किम) के पास अपने जीवन में करने के लिए कोई और काम नहीं है?'
 
अमेरिका उत्तर कोरिया के सबसे करीबी कूटनीतिक सहयोगी चीन पर लगातार दबाव बना रहा है कि वह प्योंगयोंग को अपना परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम बंद करने को कहे।
 
अमेरिका के प्रशांत कमान के अनुसार, मिसाइल 37 मिनट तक हवा में रही और जापान सागर में गिरी। उसका कहना है कि वह सहयोगियों के साथ मिलकर विस्तृत जानकारी जुटा रहा है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
योगीराज में मुश्किल में मुलायम की बहू अपर्णा!