• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Mulayam daughter in law Aparna Yadav
Written By
Last Modified: लखनऊ , मंगलवार, 4 जुलाई 2017 (11:12 IST)

योगीराज में मुश्किल में मुलायम की बहू अपर्णा!

योगीराज में मुश्किल में मुलायम की बहू अपर्णा! - Mulayam daughter in law Aparna Yadav
लखनऊ। योगीराज में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव की मुसीबत बढ़ सकती है। जल्दी ही उनकी स्वयं सेवी संस्था की जांच हो सकती है।
 
अपर्णा यादव की संस्था जीव आश्रय पर अखिलेश यादव सरकार की मेहरबानी का आलम यह था कि पांच वर्षों में गौ सेवा के नाम पर करीब साढ़े आठ करोड़ रुपए सरकार ने अनुदान के रूप में दे दिए थे। यह अनुदान सरकार के इस मद का 86 फीसदी से अधिक है। सूचना के अधिकार के तहत इसका खुलासा होते ही राजनीतिक हल्कों में चटखारे लेकर इस पर चर्चा शुरु हो गई है। लोगों का कहना है कि भाई-भतीजावाद का इससे ज्वलंत उदाहरण क्या हो सकता है।
 
उधर, सूबे के दुग्ध विकास मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने संस्था को दिए गए धन की जांच की घोषणा कर दी है। चौधरी ने कहा कि गौशाला के नाम पर सरकारी धन का बंदरबांट हुआ है। अखिलेश यादव सरकार ने इस मद का 86 फीसदी से ज्यादा धन अपने ही परिवार को दे डाला। इसकी जांच करवाकर दोषियों को दण्डित किया जाएगा। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर! फिर मिल सकता है पुराने नोट जमा कराने का मौका...