शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Trump says, Modi and me are global leaders on Social media
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , मंगलवार, 27 जून 2017 (09:46 IST)

ट्रंप बोले, मोदी और मैं सोशल मीडिया के वैश्विक नेता

ट्रंप बोले, मोदी और मैं सोशल मीडिया के वैश्विक नेता - Trump says, Modi and me are global leaders on Social media
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और खुद को सोशल मीडिया का वैश्विक नेता बताया। उन्होंने सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफार्म पर लोगों की जोरदार फालोइंग का उल्लेख करते हुए कहा कि इसके जरिये अब वे अपने नागरिकों की बात सीधे सुन सकते हैं।
 
ट्रंप ने व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में मोदी के साथ पहली द्विपक्षीय बातचीत के बाद अपनी टिप्पणी में कहा कि मैं मीडिया, अमेरिका और भारत के लोगों के सामने गर्व के साथ यह घोषणा करता हूं, कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मैं सोशल मीडिया के वैश्विक नेता हैं।
 
ट्रंप ने कहा तम हम भरोसा करने वाले लोग हैं। हम देश के नागरिकों को अपने निर्वाचित प्रतिनिधियों से सीधे बातचीत करने का मौका देते हैं। मुझे लगता है कि सोशल मीडिया ने दोनों देशों में बहुत अच्छा काम किया है।
 
उल्लेखनीय है कि ट्रंप सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर लगातार सक्रिय रहने और कभी कभार विवादास्पद ट्वीट करने के लिए जाने जाते हैं, जबकि ट्विवटर और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मोदी के भी जबर्दस्त फालोवर हैं।
 
ट्विटर पर ट्रंप के कुल फालोवर 3.28 करोड़ हैं, जबकि मोदी 3.1 करोड़ फालोवरों के साथ ट्रंप के बहुत करीब पहुंच गए हैं। इसी तरह फेसबुक पर मोदी 4.18 करोड़ फालोवरों के साथ ट्रंप से आगे निकल चुके हैं, जहां ट्रंप के कुल फालोवर 2.36 करोड़ हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका से नीदरलैंड रवाना