शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Modi leaves for nitherlands
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , मंगलवार, 27 जून 2017 (09:58 IST)

प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका से नीदरलैंड रवाना

PM Modi
वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरिका यात्रा समाप्त कर नीदरलैंड रवाना हो गए। मोदी की तीन देशों की यात्रा का यह आखिरी पड़ाव है।
 
मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक में आतंकवाद के खिलाफ अपने सहयोग को सुदृढ़ करने का संकल्प किया। भारत और अमेरिका ने पाकिस्तान से यह सुनिश्चित करने को कहा कि उसकी धरती का इस्तेमाल सीमा पार आतंकी हमलों के लिए न हो।
 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्वीट किया, 'भारत- अमेरिकी रिश्तों में एक नया मील का पत्थर स्थापित कर, एक ऐतिहासिक यात्रा खत्म करते हुए। मोदी नीदरलैंड के लिए रवाना, तीन देशों की यात्रा का आखिरी पड़ाव।' मोदी नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट से आधिकारिक मुलाकात कर, उनसे आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन सहित कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
 
वह नीदरलैंड में कंपनियों के सीईओ से मुलाकात करेंगे और उन्हें भारत के विकास के सफर में साझेदार बनने को प्रेरित करेंगे। तीन देशों की यात्रा पर जाने से पहले उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में कहा था, 'मैं नीदरलैंड के राजा विलेम-अलेक्जेंडर और रानी मैक्सिमा से भी मुलाकात करूंगा।' प्रधानमंत्री मोदी वहां भारतीय प्रवासियों को भी संबोधित करेंगे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
खूब गले मिले मोदी और ट्रंप, एक-दूसरे से किया यह वादा...