रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Trump lawyer says president repaid Stormy Daniels payment
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , गुरुवार, 3 मई 2018 (10:20 IST)

मुश्किल में ट्रंप, पोर्न स्टार मामले को दबाने के लिए दिए थे पैसे

मुश्किल में ट्रंप, पोर्न स्टार मामले को दबाने के लिए दिए थे पैसे - Trump lawyer says president repaid Stormy Daniels payment
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने वकील माइकल कोहेन को 1,30,000 डॉलर की वह राशि वापस दे दी है जो कोहेन ने उनकी ओर से पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल को दी थी।
 
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कानूनी टीम में गत माह शामिल हुए न्यूयॉर्क सिटी के पूर्व मेयर रूडी गिउलियानी के मुताबिक ट्रंप ने पोर्न स्टार के साथ कथित संबंध के मामले को दबाए रखने के लिए अपने वकील को वर्ष 2016 में एक लाख 30 हजार अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया था।  
 
ट्रंप ने अपने एक बयान में पोर्न स्टार स्टॉर्मी डैनियल्‍स को पैसे दिए जाने की जानकारी होने से इंकार किया था। पोर्न स्टार के मुताबिक 2006 में उसके ट्रंप के साथ अवैध संबंध रहे थे।
 
ट्रंप के वकील माइकल कोहेन ने वर्ष 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनाव से पहले पोर्न स्टार को  कथित अवैध संबंध को लेकर चुप रहने के लिए पैसे देने की बात स्वीकार की है। 
 
फॉक्स न्यूज को दिए गए एक साक्षात्कार में गिउलियानी ने कहा कि पोर्न स्टार को चुप रहने  के लिए पैसे दिए जाने की जानकारी अमेरिकी राष्ट्रपति को थी। लंबे समय से ट्रंप के मित्र रहे गिउलियानी ने कहा कि इस मामले में एक लॉ फर्म के माध्यम से पोर्न स्टार को पैसे दिए गए। 
 
उल्लेखनीय है कि स्टॉर्मी डैनियल्‍स ने सोमवार इस मामले में ट्रंप के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है। 
ये भी पढ़ें
अमेरिकी सैन्य मालवाहक विमान जलकर खाक, 9 जवानों की मौत