शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Green Card Indian Origin IT Professionals
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , मंगलवार, 1 मई 2018 (19:43 IST)

ग्रीन कार्ड सीमा हटाने के लिए अमेरिका में रैली

भारतीय मूल के आईटी प्रोफेशनल्स ने न्यूजर्सी और पेंसिलवेनिया में निकाली रैलियां

ग्रीन कार्ड सीमा हटाने के लिए अमेरिका में रैली - Green Card Indian Origin IT Professionals
वॉशिंगटन। अमेरिका में रह रहे भारतीय मूल के आईटी प्रोफेशनल्स ने न्यूजर्सी और पेंसिलवेनिया में रैलियां निकालकर ग्रीन कार्ड बैगलॉग खत्म करने की मांग की है। इन प्रोफेनल्स की डोनाल्ड ट्रंप सरकार से मांग है कि प्रति देश लिमिट का कोटा खत्म किया जाए। साथ ही अमेरिकी सरकार नियमों में बदलाव करे।
 
अपनी मांगों के समर्थन में इन लोगों ने संदेश लिखी तख्तियों के साथ ही पोस्टर के साथ रैली निकाली। इन लोगों का कहना है कि अब वक्त आ गया है कि अमेरिकी संसद और व्हाइट हाउस प्रशासन इस मुद्दे पर ध्यान दें और अप्रवासियों की समस्या का समाधान करे।
 
पेंसिलवेनिया की रैली में बच्चे भी शामिल हुए। बच्चों ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि 21 साल की उम्र होते ही उनका एच-4 वीजा खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों के लिए नियम बराबर होने चाहिए। 
 
दरअसल, एच-1बी वीजा वाले प्रोफेशनल्स की पत्नी और बच्चों के लिए एच-4 वीजा जारी किया जाता है, लेकिन बच्चों की उम्र 21 साल होने ही इसकी वैधता समाप्त हो जाती है। बाद में इस तरह बच्चों के लिए स्टूडेंट वीजा या फिर दूसरे विकल्प तलाशने पड़ते हैं।
 
गौरतलब है कि अमेरिका में स्थायी रूप से रहने के लिए ग्रीन कार्ड की जरूरत होती है। अमेरिका फिलहाल हर देश के लिए 7 प्रतिशत ग्रीनकार्ड कोटा फिक्स किया है। ग्रीन कार्ड की सीमा होने से ऐसे कई लोग हैं, जो वर्षों से स्थायी निवासी का दर्जा पाने के लिए इंतजार कर रहे हैं।