गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Trump happy to see Israel presentation on Iran
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , मंगलवार, 1 मई 2018 (07:42 IST)

इसराइल ने ईरान पर कही यह बात, खुश हो गए ट्रंप

इसराइल ने ईरान पर कही यह बात, खुश हो गए ट्रंप - Trump happy to see Israel presentation on Iran
वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम के बारे में इसराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू द्वारा दस्तावेज पेश करने की सराहना की है। 
 
ट्रंप ने कहा कि नेतान्याहू की प्रस्तुति और हाल की अन्य घटनाएं दर्शाती हैं कि ट्रंप ईरान के बारे में शत प्रतिशत सही हैं। 
 
अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कहा कि उन्होंने नेतान्याहू की प्रस्तुति का अंश देखा और यह अच्छा था। ईरान का आचरण स्वीकार्य स्थिति नहीं है। 
 
नेतान्याहू ने टेलीविजन पर पेश अपनी प्रस्तुति में कहा है कि ये दस्तावेज दर्शाते हैं कि ईरान ने परमाणु कार्यक्रम के बारे में झूठ बोला। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
जब कलेक्टर को चप्पल से आशीर्वाद देने लगा यह बाबा