• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump meeting with Kim Jong
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , बुधवार, 2 मई 2018 (14:53 IST)

ट्रंप बोले, किम जोंग के साथ बैठक का ठिकाना और समय जल्द बताएंगे

ट्रंप बोले, किम जोंग के साथ बैठक का ठिकाना और समय जल्द बताएंगे - Donald Trump meeting with Kim Jong
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उत्तर कोरिया के प्रमुख किम जोंग उन के साथ होने वाली ऐतिहासिक बैठक का समय और स्थान जल्द ही घोषित कर दिया जाएगा। 
 
शिखर वार्ता पर बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि सबसे मुख्य बात यह है कि मैं शांति चाहता हूं। यह एक बड़ी समस्या थी और मुझे लगता है कि चीजें अब अच्छी होने जा रही हैं। ट्रंप ने कहा कि वार्ता को लेकर हम अभी बैठकें कर रहे हैं और मुझे लगता है कि अगले कुछ दिनों में मुलाकात के स्थान और तारीख की घोषणा कर दी जाएगी।
 
विदित हो कि दोनों के बीच बैठक एक असैनिकीकृत जोन में होगी। हालांकि ट्रंप का कहना है कि विकल्प के तौर पर अन्य दो-तीन स्थानों पर विचार किया जा रहा है। ट्रंप ने उत्तर और दक्षिण कोरिया सीमा पर स्थित पीस हाउस को शिखर वार्ता के लिए विकल्प बताया था। 
 
किम और मून के बीच भी 27 अप्रैल को पुनमुंजोम गांव में बैठक हुई थी। यह उत्तर और दक्षिण कोरिया की सीमा पर स्थित है। यहां 1953 के कोरियाई युद्ध के बाद से ही युद्ध विराम लागू है। इसका एक हिस्‍सा उत्‍तर तो दूसरा हिस्‍सा दक्षिण कोरिया में पड़ता है।
 
किम जोंग उन और डोनाल्‍ड ट्रंप के बीच होने वाली वार्ता का सबसे अहम बिंदु कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु हथियार मुक्‍त बनाना है। हालांकि इसको लेकर किम के तेवर में अब काफी नरमी आ चुकी है।
 
पिछले दिनों मून से हुई मुलाकात में किम ने कहा था कि अगर अमेरिका कोरियाई युद्ध को औपचारिक रूप से खत्म करने का वादा करे और उत्तर कोरिया पर हमला नहीं करने का वचन दे, तो उनका देश परमाणु हथियारों को त्यागने को तैयार है। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है, तो उन्‍हें एक बार फिर विचार करना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें
महाकाल की पूजा पद्धति में हस्तक्षेप नहीं करेगा सुप्रीम कोर्ट