सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. whatsapp co-founder leaving facebook
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , बुधवार, 2 मई 2018 (09:48 IST)

डाटा प्राइवेसी पर फेसबुक में बवाल, अब व्हाट्स ऐप के सह-संस्थापक नाराज

whatsapp co-founder
वाशिंगटन। फेसबुक द्वारा व्हाट्स ऐप के निजी डाटा का इस्तेमाल करने से नाराज व्हाट्स ऐप के सह संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जान कोउम फेसबुक से इस्तीफा दे सकते हैं।
 
कोउम फेसबुक के साथ डाटा विवाद को लेकर नाराज हैं। सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट से यह जाहिर होता है। उनका आरोप है कि फेसबुक मैसेजिंग सर्विस व्हाट्स ऐप का अधिग्रहण करने के बाद उसके निजी डाटा का इस्तेमाल करके कंपनी को नुकसान पहुंचा रहा है।
 
कोउम ने अपनी पोस्ट में कहा कि एक दशक पहले मैंने और ब्रायन ने मिलकर व्हाट्स ऐप की शुरुआत की थी। इसकी अभी तक की यात्रा शानदार रही है। अब इससे आगे बढ़ने का समय आ गया है। इससे पहले ब्रायन सितंबर 2017 में व्हाट्स ऐप को अलविदा कह चुके हैं।
ये भी पढ़ें
दुनिया के 15 प्रदूषित शहरों में 14 भारत के, जानिए किन शहरों का है बुरा हाल