मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. facebook new feature
Written By
Last Modified: न्यूयॉर्क , बुधवार, 2 मई 2018 (07:22 IST)

फेसबुक का नया फीचर, यूजर्स को होगा यह बड़ा फायदा

फेसबुक का नया फीचर, यूजर्स को होगा यह बड़ा फायदा - facebook new feature
न्यूयॉर्क। फेसबुक के कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि सोशल नेटवर्किंग साइट निजता की सुरक्षा के लिए नया फीचर 'क्लियर हिस्ट्री' ला रही है जिससे उपयोगकर्ता अपनी  ब्राउजिंग हिस्ट्री को हटा सकेंगे।
 
जुकरबर्ग ने कहा कि फेसबुक में इस फीचर को जोड़ने में कुछ महीने का समय लग सकता है। कंपनी इस संबंध में अधिवक्ताओं, नीति निर्माताओं, शिक्षाविदों  और विनियमकों की मदद लेगी। जुकरबर्ग इस नए फीचर की तुलना ब्राउजर से कुकिज हटाने से करते हैं। 
 
उन्होंने कहा कि अमेरिकी कांग्रेस के समक्ष बयान देने के मेरे अनुभव से मैंने सीखा है कि डाटा के संबंध में मेरे पास कुछ सवालों के स्पष्ट जवाब नहीं हैं।
 
क्या है इस फीचर में खास : कंपनी ने अपनी ब्लॉग पोस्ट में कहा, 'इस फीचर से आप हमें सूचनाएं भेजने वाली वेबसाइट और ऐप को देख सकेंगे। इसके बाद आप अपने अकाउंट से इनसे जुड़ी सूचनाएं को हटा सकेंगे। इसके बाद इनकी जानकारियां आपके अकाउंट के साथ स्टोर नहीं होंगी।'
 
गौरतलब है कि राजनीतिक लाभ के फेसबुक का डाटा इस्तेमाल किए जाने का प्रकरण सामने आने के बाद से कंपनियों द्वारा उपयोगकर्ताओं के डाटा की सुरक्षा को लेकर गहन जांच चल रही है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
भारत-चीन में बनी बात, नाथुला सीमा पर फिर व्यापार