मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. telecom commission clears proposal for in flight mobile services
Written By
Last Modified: मंगलवार, 1 मई 2018 (17:27 IST)

खुशखबर, हवाई सफर के दौरान कर सकेंगे मोबाइल पर बात, चला सकेंगे इंटरनेट

खुशखबर, हवाई सफर के दौरान कर सकेंगे मोबाइल पर बात, चला सकेंगे इंटरनेट - telecom commission clears proposal for in flight mobile services
नई दिल्ली। दूरसंचार आयोग ने उड़ान के दौरान मोबाइल सेवा 'कनेक्टिविटी' को मंगलवार को सशर्त मंजूरी दे दी है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। इस फैसले के बाद घरेलू या विदेशी हवाई सफर के दौरान यात्री मोबाइल पर बात कर सकेंगे और इंटरनेट का प्रयोग कर सकेंगे।
 
दूरसंचार विभाग की सर्वोच्च नीति निर्माता संस्था ने बैठक के दौरान इंटरनेट टेलिफोनी पर दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की सिफारिश को भी हरी झंडी दे दी है। दूरसंचार सचिव अरुण सुंदरराजन ने यहां संवाददाताओं को बताया कि दूरसंचार आयोग ने ट्राई अधिनियम के तहत बेहतर उपभोक्ता शिकायत निवारण प्रणाली के लिए लोकपाल गठित करने को मंजूरी दी है। 
 
लोकपाल का गठन ट्राई के तहत होगा और इसके लिए ट्राई अधिनियम में संशोधन की जरूरत होगी। उन्होंने कहा कि हर तिमाही करीब एक करोड़ शिकायतें आती हैं। नए तंत्र के गठन से उपभोक्ताओं की शिकायतों का बेहतर और संतोषजनक निपटारा होगा। 
ये भी पढ़ें
हैवानियत, महिला के प्रायवेट पार्ट में लाठी डाली