शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. huawei p20 pro smartphone
Written By
Last Modified: मंगलवार, 24 अप्रैल 2018 (17:20 IST)

दुनिया का सबसे एडवांस स्मार्ट फोन, ये हैं फीचर्स...

दुनिया का सबसे एडवांस स्मार्ट फोन, ये हैं फीचर्स... - huawei p20 pro smartphone
स्मार्टफोन बनाने वाली प्रमुख कंपनी हुवावे ने स्मार्टफोन का कैमरे के रूप में उपयोग करने वालों को ध्यान में रखते हुए  भारतीय बाजार में लीका त्रिपल कैमरा वाला अपना प्रमुख स्मार्टफोन हुवावे पी 20 प्रो लांच किया। इसकी कीमत 64,999 रुपए है।

कंपनी के मुताबिक यह दुनिया का अब तक का सबसे एडवांस स्मार्टफोन है जो रियल टाइम में आर्टिफिशल इंटेलीजेंस से लैस है। फोटो विशेषकर वीडियो की शूटिंग करने वालों को ध्यान में रखते हुए इसके रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं जिसमें 40 एमपी आरजीबी, 20 एमपी मोनोक्रॉम और आठ एमपी टेलीफोटो शामिल हैं।

ये कैमरे हुवावे एआईएस, 5 एक्स हाईब्रिड जूम, 4के एवं सुपर स्लो मोशन वीडियो रिकार्डिंग प्रौद्योगिकी से लैस हैं। सेल्फी के दीवानों को ध्यान में रखते हुए इसमें 24 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। उन्होंने बताया कि एंड्रायड 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम और हुवावे किरिन 970 सीपीयू आधारित इस स्मार्टफोन में छह जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी है।

इसमें 4000 एमएएच की बैटरी है जो 22 घंटे वीडियो प्ले, 22 घंटे 3जी कॉलिंग के लिए पर्याप्त है। यह फास्ट चार्जिंग प्रौद्यागिकी से लैस है। इसकी कीमत 64,999 रुपए है। इसके साथ ही कंपनी ने भारतीय बाजार में हुवावे पी 20 लाइट स्मार्टफोन भी लांच किया जिसमें डुअल रियर कैमरा है।

एक कैमरा 16 एमपी का और दूसरा दो एमपी का है। इसका फ्रंट कैमरा 24 एमपी है। एंड्रायड 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम और हुवावे किरिन 659 सीपीयू आधारित इस स्मार्टफोन का रैम 4जीबी और इंटरनल मेमोरी 64 जीबी है। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी है। इसकी कीमत 19,999 रुपए है। 
ये भी पढ़ें
समुद्री के अंदर सोने का मजा, गहराइयों में बना दुनिया का पहला विला