सैमसंग ने लांच किया धमाकेदार स्मार्ट फोन, ये हैं फीचर्स
सैमसंग ने गैलेक्सी सीरीज में नया स्मार्ट फोन लांच किया है। सैमसंग ने गैलेक्सी जे 7 डुओ को भारत में लांच कर दिया है। फोन की कीमत 16,990 रुपए है। इस फोन की सबसे बड़ी खूबी इसका कैमरा है। सेटअप में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर शामिल है तो वहीं 5 मेगापिक्सल के साथ सेकंडरी सेंसर। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
सभी तीन कैमरा सेंसर्स f/1.9 पर काम करते हैं जो यूजर्स को कम रोशनी में भी अच्छे फोटो लेने में मदद करते हैं। फोन गोल्ड और ब्लैक कलर में मिलने वाला यह फोन बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका है। डिवाइस में 'एक्सीनोस 7' सीरीज का प्रोसेसर है।
साथ ही 4जीबी रैम और 32 जीबी मेमोरी है, जिसे मेमोरी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 5.5 इंच का एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले तथा 3,000 एमएएच की बैटरी लगी है।