सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. VivoV9 Chinese smart phone
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 अप्रैल 2018 (09:52 IST)

वीवो का धमाकेदार सेल्फी फोन वीवो वी 9, ये हैं फीचर्स

वीवो का धमाकेदार सेल्फी फोन वीवो वी 9, ये हैं फीचर्स - VivoV9 Chinese smart phone
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने पिछले महीने भारत में अपना नया सेल्फी स्मार्टफोन वीवो वी9 के नाम से लांच किया था। अब यह स्मार्टफोन सोमवार से पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 22,990 रुपए की कीमत के साथ भारत में लांच किया था।

वीवो का यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स ऑफर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन के एक्सचेंज ऑफर के तहत आपको 2000 रुपए की छूट मिलेगा। यह स्मार्टफोन पर्ल गोल्ड, शैंपेन ब्लैक और सैफायर ब्लू कलर में मिलेगा। फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.3 इंच की डिस्प्ले दी गई है।

फोन का रेजोल्यूशन 1080x2280 पिक्सल्स है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम 626 स्नैपड्रैगन प्रोसैसर दिया गया है। इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है।

इसके रियर में 16 व 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फ्रंट के लिए 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें एफएम रेडियो, 4जी एलटीई, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी (यूएसबी ओटीजी के साथ) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें
बोली भाजपा सांसद, आरक्षण खत्म किया तो बहेंगी खून की नदियां